मध्य प्रदेश
तहसील में घुसकर एक महिला ने स्याही फेंकी, बैरागढ़ में पदस्थ नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार पर

भोपाल के बैरागढ़ में पदस्थ नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार पर एक महिला ने तहसील में घुसकर स्याही फेंक दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि महिला किसी जमीन विवाद के एक प्रकरण को लेकर दफ्तर पहुंची थी। मामले में कोहेफिजा पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।

जिस समय यह घटना हुई, उस समय 4-5 बजे थे । नायब तहसीलदार ऑफिस में काम निपटा रहे थे रतिराम अहिरवार । तभी एक महिला दफ्तर में पहुंची और अहिरवार पर स्याही फेंक दी। नायब तहसीलदार अहिरवार ने बताया, महिला उपासना जौहरी है। निशातपुरा में मकान के कब्जे से संबंधित एक मामला है। हाईकोर्ट से कार्रवाई नहीं करने को लेकर स्टे है।