पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राजधानी भोपाल में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा तीन चार दिनों से मैं एमपी दौरे पर हूं…बीजेपी ने एमपी में अपनी विकास यात्रा के कीर्तिमान के कारण जनता का विश्वास प्राप्त किया है…जो मध्य प्रदेश में
बदलाव हुए है… वो आज दिखता है…रवि शंकर प्रसाद ने कहा सड़के ,एयरपोर्ट , इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव दिखाई देता है…लाड़ली बहना से महिलाओं के जीवन में ,किसानों ,बिजली ,उद्यमशीलता के साथ कई क्षेत्र में विकास हुआ है…एमपी आईटी के क्षेत्र में हब बनने की ओर बढ़ रहा है… ये सब इसलिए की हमने ईमानदारी से काम किया …और जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ …
रवि शंकर ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में आश्चर्यजनक नतीजे होंगे …हर जगह बीजेपी की जीत होगी …तेलंगाना में प्रभावी रिजल्ट आयेगा…
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कांग्रेस इग्जिस्टेंस के लिए लड़ रही है…बिहार में लालू यादव होली में कुर्ता फाड़ होली मनाते हैं…यहां चुनाव में कुर्ते फाड़ रहे हैं…
जय वीरू
प्रसाद ने जय वीरू की बात पर कहा कि…सुरजेवाल ने ही दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जय वीरू कहा है…लेकिन ये नही बताया जय कौन है वीरू कौन है…वहीं कमलनाथ ने कहा की अब जय वीरू बंद होना चाहिए…लेकिन ये खेल कांग्रेस के सुरजेवाला आपकी पार्टी ने शुरू किया है…बंद हम करेंगे…
दिग्विजय को गाली खाने की अथॉरिटी
गाली खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह को मिल रही , कोई चमड़ी मोटी करने की बात कर रहा….कांग्रेस को क्या हो गया है…ये प्रदेश का विकास करेगी क्या…
राहुल की मोहब्बत की दुकान
प्रसाद ने कहा राहुल की मोहब्बत की दुकान क्यों बंद हो गई…अब कांग्रेस में कपड़े फाड़ पर रफू करने की ज़रूरत है… जय वीरू को एक करने की जरूरत है…. छिंदवाड़ा में राहुल गांधी के फोटो नही दिख रहे हैं…
इंडी अलायन्स
India एलायंस में आजकल प्रोब्लम है…राहुल को फुर्सत ही नहीं है चुनाव से…अब समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी भी मैदान में है…इसको लेकर कांग्रेस कहती है लड़ाई बीजेपी कांग्रेस में है…
कमलनाथ, राहुल गांधी अगर लड़ाई सीधी कांग्रेस बीजेपी में है तो क्यों नाटक कर रहे है….बंगलौर सहित कई जाग बैठक कर रहे हैं…उन्होंने कहा ये अवसरवादी गठबंधन है…अखिलेश यादव कहते हैं
80 में 65 पर सपा लड़ेगी बाकी एडजस्ट करो…
पीएम मोदी का मध्य प्रदेश के पार्टी स्नेह है…
पीएम कई बार आए… कई सौगात दी…
ईमानदारी से काम करते है ….विकास जरूरी है…
कमलनाथ ने गरीबों किसानों को पैसे मिलने थे वो .. पैसे वापस कर दिए …
प्रसाद ने कहा आज कल चुनावी हिंदू बहुत घूम रहे हैं … लेकिन हिंदू सोच ,आस्था पर टिप्पणी कर रहे है…आप किसी को आस्था पर व्यंगतमक टिप्पणियां न करें….राम जन्म भूमि को लेकर क्या परेशानी है…राम मंदिर के पोस्टर पर क्यों दिक्कत है…
हमने कभी नही कहा की राम हमारे है …सब के हैं राम…कभी प्रियंका सोनिया राहुल राम मंदिर गए…
Sc कोर्ट ने क्या कहा अयोध्या मामले में… आर्किलॉजी के सर्वे में बताया गया 7 वी शताब्दी में राम मंदिर था …और इस पर कब्जा किए गया…
कांग्रेस की मानसिकता सही नहीं है…हमास को लेकर कांग्रेस हवा बनाने की कोशिश कर रही है…
ये कोई नई बात नही कांग्रेस की…
तीन तलाक बिल कांग्रेस ने विरोध किया था…
सनातन को डेंगू पता नही क्या कहा गया …पर इस पर दिग्विजय कमलनाथ चुप रहे ….ये नही चलेगा…
बाबरी मस्जिद के गिरने के समय जब एमपी सरकार गिरी थी तब आपने कोई विरोध नहीं किया…
जब बाबरी मस्जिद बनाने की बात कही गई तब भी कमलनाथ खामोश थे …सनातन का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान…राम को काल्पनिक कैरेक्टर कहा गया…एफिडेविट में कहा राम इज फिक्शन…
हम विकास पर लड़ना चाहते हैं….पर एमपी आस्था संस्कार की जननी है…
राम लला मामले में
भरता सरकार ने मंदिर के निर्माण में कोर्ट के आदेश पर किया …और रास्ते के अवरोध को समाप्त किया..सुप्रीम कोर्ट में नेताओं ने कहा क्यों सुनवाई कर रहे हैं…
भारत पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी हो गई है…
जल्दी ही तीसरे नंबर पर इकोनॉमी होगी…
2014 में आईटी मंत्री था …2nd बिगेस्ट मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग बना भारत…
……
रवि शंकर ने कहा कल छिंदवाड़ा गया था …
क्कमलनाथ छिंदवाड़ा में कठिनाई में है …हार जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी…कमलनाथ हताश है
………
जातिगत जनगणना
राहुल गांधी आज कल हर जगह जातिगत जनगणना की बात करते है …वही बात अब कमलनाथ और दिग्विजयसिंह बोल रहे हैं….राहुल चिट पकड़ लेते हैं और बोलकर फिर माफी मांगते है…सावरकर में भी यही हुआ…मैंने संसद में कहा है राहुल होमवर्क नही करते …जातिगत जनगणना राहुल के परिवार में लागू होगा क्या…बिहार में जंगनगण में गड़बड़ी हुई …
अतिपिछड़ों के साथ गलत हुआ ….बीजेपी में 80 संसद पिछड़ा वर्ग से हैं…सबसे बड़ी संख्या में sc st हैं…
….
सरदार पटेल किंस्टाचू में सोनिया कमलनाथ गए हैं क्या
दिग्विजय जहां जाते हैं बोलते हैं… और हमे मसाला देते हैं…मीडिया क्लोज वाच करती है…
सनातन खतरे में किसी चुनाव के कारण नहीं मानसिकता के कारण है…
कैलाश विजयवर्गीग
बंगाल में ममता बैनर्जी ने बहुत लोगों पर केस कराए थे