नामांकन प्राप्ति स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन – 2023 के लिये 21 अक्टूबर 2023 से से प्रारंभ हो रहे नामांकन पत्र प्राप्ति हेतु जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्धारित स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री अवधेश गोस्वामी, एडीएम श्री प्रकाश सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविशंकर राय सहित संबंधित आरओ उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैरसिया विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया, भोपाल उत्तर विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी हिरदाराम नगर वृत्त भोपाल कोहेफिजा, नरेला विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी गोविन्दपुरा वृत्त पुराना आरटीओ कार्यालय परिसर , भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अपर कलेक्टर (उत्तर) भोपाल का न्यायालय कक्ष कलेक्टर कार्यालय परिसर,



भोपाल मध्य विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी शहर वृत्त भोपाल शीरीन मंजिल कोहेफिजा, गोविन्दपुरा विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अपर कलेक्टर (दक्षिण) भोपाल का न्यायालय कक्ष कलेक्टर कार्यालय परिसर, हुजूर विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी हुजूर के न्यायालय कक्ष का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, नामांकन भरने आने वालों के लिए निर्धारित मार्ग समूची कार्यवाही की वीडियोग्राफ़ी सहित अन्य निर्देश दिये।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023
#bhopal_karega_vote
#MPElection_2023
#dmbhopal