थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा अवैध जहरीली शराब लिये 5000 रूपये के ईनामी उदघोषित अपराधियो को किया गया गिरफ्तार
थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा अवैध जहरीली शराब लिये 5000 रूपये के ईनामी उदघोषित अपराधियो को किया गया गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अंतर्गत थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर 32 लीटर से अधिक अवैध जहरीली शराब मिलने पर अंतर्गत धारा 49A, 34(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने में सफलता अर्जित की है । तस्करो से मिली शराब कीमती अनुमानित 7 हजार रूपये है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 07.05.2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर रेल्वे ओवर निर्माणाधीन ब्रीज के नीचे रायसेन रोड जहांगीराबाद भोपाल में आरोपीयान (1) समीर पिता सलीम कुरैशी उम्र 27 साल नि. म.नं. 28 सिल्ली खाना भारत टाकिज के पास थाना तलैया भोपाल (2) जावेद कुरैशी पिता शरीफ कुरैशी उम्र 25 साल नि. म.नं. 1 गली नं. 3 सिल्ली खाना भारत टाकिज के पास थाना तलैया भोपाल व (3) फैजान पिता मो. इरफान उम्र 27 सा नि. म.नं. 13 गली नं. 1 भारत टाकिज थाना तलैया भोपाल के पास रखे तीन प्लास्टिक की केन (डिब्बो) में 32 लीटर अवैध जहरीली देशी मदिरा मिलने पर अ0क्र0 179/24 अंतर्गत धारा 49(ए)34(1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त तीनो आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है। जिनके विरुद्ध भोपाल जिले के अन्य थानो मे अपराध पंजीबद्ध है इसके अतिरिक्त आरोपी जावेद कुरैशी,समीर कुरैशी के विरुद्ध थाना गोविंदपुरा के अप क्र.414/22 धारा 4,6,10 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनयम 2004 एवं धारा 11(1) (घ) पशुओ के प्रति क्रूरता अधि.मे फरार होने से श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 02 द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये के इनाम की उद्धघोषण की गयी थी प्रकरण की सूचना थाना गोविंदपुरा को जरिये वायरलेस सेट के माध्यम से दी गयी आरोपीगण को विधि अनुसार माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
महत्वपूर्ण भूमिका :- थाना जहांगीराबाद में उक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार करने में श्री संजय सिंह सोनी थाना प्रभारी जहांगीराबाद एवं,उनि भोजराज सिह, उनि लक्ष्मण राई,उनि कमलेश यादव,सउनि राजेन्द्र यादव,सउनि शिवनाथ यदुवंशी,प्रआर अजय सिह,प्रआर समयलाल ,प्रआर लोकेश यादव,आर 1937 बाबूलाल कुर्मी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
पकडे गये आरोपी का विवरण
स0क्र0 नाम आरोपी जाहिरा व्यवसाय
01 जावेद कुरैशी पिता शरीफ कुरैशी उम्र 25 वर्ष नि.म.न.01 गली न.03 सिल्ली खाना भारत टाकीज के पास थाना तलैया भोपाल मैजिक वाहन पर ड्रायवरी करता है।
02 समीर पिता सलीम कुरैशी उम्र 27 वर्ष नि.म.न.28 सिल्ली खाना भारत टाकीज के पास थाना तलैया भोपाल मंडीदीप भोपाल बस पर कंडेक्टरी का काम करता है
03 फैजान पिता मो.इरफान उम्र 27 वर्ष नि.म.न.13 गली न.01 सिल्ली खाना भारत टाकीज के पास तलैया भोपाल भारत टाकीज पर फर्नीचर की दुकान पर काम करता है।
आपराधिक रिकार्ड
जावेद कुरैशी पिता शरीफ कुरैशी उम्र 25 वर्ष नि.म.न.01 गली न.03 सिल्ली खाना भारत टाकीज के पास थाना तलैया भोपाल
क्र अप. क्र. धारा थाना व जिला
1 297/22 429 भादवि 4,6,9, गौ वंश वध प्रतिषेध अधि.11 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधि.1960 खजूरी सडक
2 155/24 379 भादवि 4,6,10 गौवंश वध प्रतिषेध अधि.2004 जहांगीराबाद
3 179/24 49ए आबकारी एक्ट जहांगीराबाद
4 414/22 429 भादवि 4,6,9, गौ वंश वध प्रतिषेध अधि.11 (1) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधि.1960 गोविंदपुरा
समीर पिता सलीम कुरैशी उम्र 27 वर्ष नि.म.न.28 सिल्ली खाना भारत टाकीज के पास थाना तलैया भोपाल
क्र. अप क्र. धारा थाना
1 176/21 294.323.427.506.34 भादवि जहांगीराबाद
2 426/18 25 आर्म्स एक्ट तलैया
3 155/24 379 भादवि 4,6,10 गौवंश वध प्रतिषेध अधि.2004 जहांगीराबाद
4 179/24 49ए आबकारी एक्ट जहांगीराबाद
5 414/22 429 भादवि 4,6,9, गौ वंश वध प्रतिषेध अधि.11 (1) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधि.1960 गोविंदपुरा
फैजान पिता मो.इरफान उम्र 27 वर्ष नि.म.न.13 गली न.01 सिल्ली खाना भारत टाकीज के पास तलैया भोपाल
क्र अप क्र धारा थाना व जिला
1 335/14 294.324.327.34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट तलैया
2 192/16 294.324.506 भादवि मंगलवारा
3 437/16 294.324.506 भादवि तलैया
4 242/17 294.323.327.329.341.506 भादवि तलैया
5 293/17 294.323.324.326.506. भादवि 25 आर्म्स एक्ट मंगलवारा
6 561/18 25 आर्म्स एक्ट जहांगीराबाद
7 155/24 379 भादवि 4,6,10 गौवंश वध प्रतिषेध अधि.2004 जहांगीराबाद
8 179/24 49ए आबकारी एक्ट जहांगीराबाद