दिल्ली में SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक:PAK वर्चुअली शामिल हुआ

SCO के डिफेंस मिनिस्टर्स की मीटिंग नई दिल्ली में हो रही है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं। इस दौरान पाकिस्तान को छोड़कर सभी सदस्य देशों के रक्षा मंत्री मौजूद हैं। वहीं, पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ वर्चुअली शामिल हुए हैं।
मीटिंग से एक दिन पहले गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के डिफेंस मिनिस्टर से बातचीत की। इस दौरान सीमा पर शांति को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- मौजूदा समझौतों के उल्लंघन ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आधार को खत्म कर दिया है। LAC से जुड़े सभी मुद्दों को मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक ही हल किया जाना चाहिए। वो चीन के अलावा भी कुछ देशों के रक्षा मंत्रियों से मिले।
मंत्रियों के साथ अहम मीटिंग्स
राजनाथ सिंह के लिए गुरुवार काफी व्यस्त रहा। इस दौरान उन्होंने चार देशों के रक्षा मंत्रियों से लंबी बातचीत की। इस दौरान आपसी रक्षा संबंधों पर विस्तार से चर्चा हुई।
राजनाथ की पहली मुलाकात कजाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर कर्नल जर्नल रुसलान जाख्सिलेकोव के साथ हुई। इसके बाद ईरान के डिफेंस मिनिस्टर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रजा अश्तियानी उनसे मिलने पहुंचे। इसके बाद ताजिकिस्तान के रक्षा मंत्री मिले। सबसे आखिर में सबसे अहम मुलाकात चीन के डिफेंस मिनिस्टर लि शेंगफू से हुई। इस पर सभी की निगाहें थीं।
गलवान झड़प के बाद चीन के डिफेंस मिनिस्टर की यह पहली भारत यात्रा है। भारत और चीन के बीच हाल ही में 18वें दौर की कोर कमांडर लेवल मीटिंग हुई है। पांच महीने बाद यह मीटिंग हुई। शुक्रवार को राजनाथ रूस के डिफेंस मिनिस्टर सर्गेई शोइग्यू से मुलाकात करेंगे।
SCO समिट में शामिल देश
2001 में SCO का गठन हुआ था। इसमें भारत के अलावा चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान भी हैं। इस बार ऑब्जर्वर के तौर पर बेलारूस और ईरान के डेलिगेशन और मिनिस्टर भी हिस्सा ले रहे हैं।
चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने पहले ही साफ कर दिया था कि डिफेंस मिनिस्टर लि शेंगफु भारत जाएंगे। इस बारे में ग्लोबल टाइम्स ने रिपोर्ट भी जारी की थी। उनकी यह विजिट इसलिए भी खास है, क्योंकि डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ समिट में आ रहे सभी डिफेंस मिनिस्टर्स से बातचीत कर रहे हैं।
अब बिलावल के आने पर भी सवाल
पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ के SCO समिट में न शामिल होने का मतलब ये है कि अगले महीने 4 और 5 मई को फॉरेन मिनिस्टर बिलावल भी शायद SCO मीटिंग के लिए दिल्ली न आएं। भारत ने इन दोनों समिट के लिए पाकिस्तान को न्योता भेजा था।
पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने कहा था कि फॉरेन मिनिस्टर बिलावल भुट्टो जरदारी SCO समिट के लिए भारत जाएंगे। इसके बाद ये लग रहा था कि फॉरेन मिनिस्टर्स की मीटिंग से पहले डिफेंस मिनिस्टर्स की समिट में आसिफ जरूर आएंगे ताकि माहौल ठीक किया जा सके।
हालांकि आसिफ के न आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अब बिलावल भी अगले महीने भारत न आएं। इस बारे में जल्द ही औपचारिक तौर पर कोई ऐलान किया जा सकता है।