दो लाख रुपये का मशरूका अयोध्या नगर पुलिस ने कड़ी मेहनत कर ढूंढ़कर सकुशल फरियादी को सुपुर्द किया

ओला कंपनी की टेक्सी में छूटा दो लाख रुपये का मशरूका अयोध्या नगर पुलिस ने कड़ी मेहनत कर ढूंढ़कर सकुशल किया फरियादी
थाना अयोध्या नगर में फरियादी प्रभाव पाठक ने बताया कि उसने एक ओला कंपनी की टैक्सी बुक की थी जो अशोक का लेक व्यू श्यामला हिल्स से मीनाल रेसीडेंसी आया था व्यक्ति रेसीडेंसी आकर टैक्सी में अपना बैग भूल गया जिसमें दो लैपटॉप पर लगभग कीमत डेढ़ लाख रुपए एवं अन्य जरूरी दस्तावेज व सामान था, जो गाड़ी में छूट गयाहै।
अयोध्या नगर पुलिस द्वारा सूचना कंट्रोल रूम प्रसारित करवाई गई।बीडीपी पोर्टल से आरटीओ की पंजीयन साइड से एड्रेस निकाले गए उक्त वाहन 2 से 3 लोगों में ट्रांसफर हो चुका था सभी लोगों से बात की गई रायसेन संपर्क किया गया। उक्त पता करके पता एड्रेस मोबाइल नंबर पता करके वहां का पता किया गया ड्राइवर का मोबाइल बंद होने से वह दोनों के नंबर आपस में आदान-प्रदान न होने से संपर्क नहीं हो पाया बाद ड्राइवर और वहां को ढूंढ कर लगभग ₹200000 का मसरूका का सामान फरियादियों के सपोर्ट किया गया। बाद फरियादी द्वारा थाने पर की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस के कार्य की सराहना की एवं धन्यवाद देकर रुखसत किया गया।
उक्त कार्य में इस कार्य में सराहनीय योगदान प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास् सहायक उप निरीक्षक मनोज कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक संजय वरखने का सराहनीय योगदान रहा जिन्होंने अपनी सूझ बूझ तत्काल तत्परता से उक्त कार्य के लिए संज्ञान में लेकर मामले का निकाल कर आया वह फरियादी को उसकी समस्त सामान वापस पहुंचाएं।