खेल
सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप, कोलकाता में बेस्ट रेफरी का अवार्ड मिला भोपाल के आशीष जैन

सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप, कोलकाता में बेस्ट रेफरी का अवार्ड मिला भोपाल के आशीष जैन.

चलिए हम आपको बताते हैं कि आशीष जैन कौन है जी हां दोस्तों आशीष जैन वर्तमान में एक जिम संचालक हैं
और पावर हाउस के नाम से इंद्रपुरी में जिम संचालित करते हैं और लोगों को फिटनेस के गुण भी सिखाते हैं जिनके द्वारा काफी अवार्ड भी जीते गए हैं वर्तमान में आशीष जैन पावरलिफ्टिंग.
आशीष जैन 26 साल से इंद्रपुरी मे जिम संचालित कर रहे है लोगों को फिटनेस के गम सीख रहे हैं

सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप कोलकाता में अलग-अलग भार वर्ग में ईनके द्वारा रेफरी का काम किया गया है
भारतीय फेडरेशन के द्वारा आशीष जैन को बेस्ट रेफरी का अवार्ड कोलकाता में दिया गया है

गुडलक मीडिया न्यूज़ की ओर से आशीष जैन को बहुत-बहुत बधाई

