
शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में पूर्व में पास आउट विद्यार्थियों का एलुमनी एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक प्राचार्य डॉ.(श्रीमती) कमर तलत की अध्यक्षता में, संपन्न हुई

इसमें महाविद्यालय के पास आउट विद्यार्थी शामिल हुए
प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों के स्वागत के पश्चात् , फीडबैक अंतर्गत एलुमनी से उनकी अपनी तरफ से बात रखने एवं महाविद्यालय के विकास में योगदान पर विचार रखने को कहा I इस पर एलुमनी द्वारा प्राइवेट छात्र के परीक्षा केंद्र एवं नियमित स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र के बारे में उठी चर्चा में प्राचार्य ने बताया कि, अब आगामी सत्र से नियमित एवं प्राइवेट छात्रों का परीक्षा केंद्र बोरी रह्रेगा
बैठक में उपस्थित एलुमनी कृष्णा कुमार साहू ने महाविद्यालय को एक कंप्यूटर उपलब्ध कराने की बात कही इसके बाद एलुमनी के अन्य पदाधिकारीगण मिलकर सदस्यता संख्या बढ़ाने , एलुमनी एसोसिएशन का पंजीकरण, स्पोर्ट्स क्लब, महाविद्यालय विकास कार्य के लिए मुद्रा / वस्तु / श्रम के रूप में दान देने का प्रस्ताव पारित किया साथ ही अन्य सहयोग हेतु एलुमनी एवं स्थानीय सरपंच की संयुक्त बैठक शीघ्र कराने का आश्वासन दिया
बैठक में पूर्व छात्र सूरज कुमार देशमुख , मोहनीश ताम्रकार, गोपेन्द्र सिंह राजपूत , निलेश शर्मा , कृष्णा साहू , युगल किशोर, मयंक देशमुख, राघव किशोर वर्मा एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. तापस मुख़र्जी, डॉ. समीर जायसवाल, श्रीमती कविता ठाकुर उपस्थित थे
बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एलुमनी समिति प्रभारी डॉ. अमरनाथ शर्मा ने दिया