नेता दूसरे ग्रह के प्राणी है क्या जो पुरानी पेंशन लेते हैं

मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि नेता लोग जो चुनाव जीतने पर पुरानी पेंशन लेते हैं वह भी हर बार चुनाव जीतने पर अलग से कई पेंशन लेते हैं वह कोई दूसरे ग्रहण के प्राणी है क्या जो कर्मचारी की पुरानी पेंशन लागू करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार आनाकानी कर रही है एक कर्मचारी 30 से 40 साल सेवा करता है उसके बावजूद वह पेंशन का हकदार कैसे नहीं जहां शपथ लेते ही अर्थात एक ही दिन की सेवा के बदले नेता पुरानी पेंशन का हकदार हो जाता है यदि वह समानांतर सेवा करता है अर्थात 25 से 30 साल लगातार चुनाव जीतता है तो हर पद के लिए अलग पेंशन के हिसाब से 5 से 6 पेंशन लेते हैं यह तो बड़े गजब की सेवा है तो फिर कर्मचारियों की सेवा को क्या नाम दें संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ अशफाक खान, संयोजक धर्मेंद्र चौक से, अनिल बाविस्कर, विजय राठौड़, राजेश साल्वे, राजेश पाटील, अनिल सातव ,श्रीमती प्रमिला सगरे, कल्पना पवार ने कहा कि हम केंद्र सरकार राज्य सरकार से पूछना चाहते हैं जब कर्मचारी नौकरी सरकार की करता है तो फिर उसे पेंशन के लिए शेयर बाजार के हवाले क्यों कर दिया जाता है और यदि यह इतना बेहतर है तो फिर वह नेता लोग अपने आप को क्यों नहीं पुरानी पेंशन में रखते हुए क्यों भूल जाते हैं की गलती से कर्मचारियों की माली हालत नेताओं से भी समृद्ध नहीं हो सकती इसलिए केंद्र सरकार राज्य सरकार है को हठधर्मिता छोड़ कर्मचारियों को इस पुरानी पेंशन में रखें जिसमें उसने खुद के नेताओं को रख रखा है हम कोई भीख नहीं मांग रहे हैं यह कर्मचारी का संवैधानिक अधिकार है या फिर खुद भी बड़ा दिल दिखाते हुए नई पेंशन में आ जाए और कर्मचारियों की तरह नई पेंशन प्राप्त करें तब समझ में आ जाएगा पुरानी पेंशन और नई पेंशन क्या होती है सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए ऐसा हमारा निवेदन है
[18/09, 6:41 pm] Santosh Dixit Mandi Nata: नेता दूसरे ग्रह के प्राणी है क्या जो पुरानी पेंशन लेते हैं