न्यायालय के आदेशों की अव्हेलना करती अब्दुल्लागंज मंडी सचिव श्रीमती अर्चना ठाकुर और लाइसेंस शाखा के प्रभारी दशरथ सिंह राजपूत
गुडलक मीडिया न्यूज मंडियो में हो रहे घोटाले को लेकर हम समय-समय पर खबरें प्रकाशित करता हैं

हमारे द्वारा तीन दिन पूर्व एक खबर प्रकाशित की थी
जिसकी हेडलाइंस थी न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते मंडी सचिव सरकार इनको पगार देती है परंतु इनको बटर भी चाहिए चाहिए ।

मैं आपको बताता हूं कि वह कौन सी मंडी है जिनको सरकारी सैलरी के अलावा बटर भी चाहिए, इसका मतलब आप समझ ही सकते हैं रिश्वत की मलाई भी मिल जाए।

कृषि उपज मंडी समिति औबेदुल्लागंज जिला रायसेन की सचिव श्रीमती अर्चना ठाकुर तथा लाइसेंस शाखा के प्रभारी श्री दशरथ सिंह राजपूत द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है चलिए मैं आपको बताता हूं ।


कि सचिव श्रीमती आरती ठाकुर और लाइसेंस प्रभारी श्री दशरथ सिंह राजपूत ने क्या भ्रष्टाचार किया है

अनुज्ञप्ति नवीनीकरण करने के संबंध में उनके द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है

न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की है और मैं आपको यह भी बता दूं । माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेश
WP-8512/2016 दिनांक 30/7/ 2024.
11 दिनों में अनुज्ञप्ति नवीनीकरण कर दी श्रीमती अर्चना ठाकुर और लाइसेंस शाखा के प्रभारी दशरथ सिंह राजपूत के द्वारा

कि 1 करोड़ 96 लाख रुपए फार्म बंसल एक्सट्रैक्शन एंड एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के ऊपर शोध राशि एक करोड़ 96 लाख वसूलना था
परंतु उसकी 30 साल के लिए लाइसेंस की नवीनीकरण जारी कर दिया है
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि लाखों रुपए का भ्रष्टाचार सचिव और लाइसेंस शाखा के प्रभारी के द्वारा किया गया है
लेनदेन कर फॉर्म बंसल एक्सट्रैक्शन एंड एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का नवीनीकरण कर दिया गया,।
जो हमारे पास पुख्ता सबूत मिले
मैं आपको बता दें कि एक शिकायती आवेदन श्री एम सेल्वेंद्रन सचिव मध्य प्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि व विकास विभाग को शिकायतकर्ता चेतन के द्वारा दिया गया है और मैं आपको यह भी बता दूं कि एक शिकायती पत्र SP लोकायुक्त महोदय के यहां भी दिया गया है.
श्री एम शैलेंद्र सचिव मध्य प्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा एक पत्र जिसकी फोटो आप नीचे देख सकते हैं मंडी मुख्यालय ऑफिस एचडी को भेजा गया है अब देखना यह है कि इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आयुक्त क्या कार्यवाही करते हैं मंदिरों में जमा होने वाली राशि अपनी जेब में भर रहे सचिव।

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि आज आंचलिक कार्यालय में सचिवों की बैठक ले रही हैं रितु चौहान क्या रितु चौहान इस मामले को लेकर मंडी सचिव अर्चना ठाकुर और लाइसेंस शाखा के प्रभारी श्री दशरथ सिंह राजपूत पर कोई कार्रवाई करेंगी या वो भी? सवाल उठता है।
मतलब न्यायालय के आदेशों की अव्हेलना करते मंडी सचिव, सरकार इनको पगार देती है परंतु इनको बटर भी चाहिए।