पाकिस्तानी बुली डॉग की फांसी लगाकर की हत्या, ट्रेनिंग सेंटर वाले ,रक्षक ही भक्षक बने

राजधानी भोपाल में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है जिसमें रक्षक ही भक्षक बन गए हैं क्या है पूरा मामला चले हम आपको बताते हैं

मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर के नाम पर चला रहे थे ट्रेनिंग सेंटर जहां पर रोज की तरह व्यापारी निखिल जायसवाल ने अपने dog 🐶. को ट्रेनिंग सेंटर में छोड़ा था फोटो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से डॉग के साथ डॉग ट्रेनर के द्वारा dog की हत्त्या की गई है
जबरदस्ती दरवाजे के गेट पर रस्सी बांधकर उसको लटका दिया गया जैसा फोटो में दिख रहा है ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है जहां पर डॉग की मौत हो गई है यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना मे आरोपी रवि कुशवाह, नेहा तिवारी और तरुण दास ने मिलकर की हत्या जैसा व्यापारी के द्वारा आरोप लगाए गए हैं.

मिसरोद के मकान नंबर 6/69 का मामला, अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर के नाम पर चला रहे थे ट्रेनिंग सेंटर .
मिसरोद पुलिस ने पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं में किया मामला दर्ज


रक्षक के नाम पर भक्षक बने डॉग ट्रेनिंग सेंटर वाले dog की फांसी लगाकर की हत्या .