पुलिस ने अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस को मिली बड़ी सफलता
भोपाल में अवधपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है…पुलिस ने अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी ने बताया कि…26 जनवरी को रात 9 बजे चार आरोपियों ने रेल विभाग के अधिकारी के यहां अटैच गाड़ी का उपयोग करते हुए अर्थव शर्मा को बंदूक और चाकू की नोक पर अपहरण किया…अपहरण के दौरान आरोपियों ने फरियादी का मोबाइल छीन लिया…और 18 सौ रुपए खाते में ट्रांसफर कर लिया…इसके बाद आरोपियों ने फरियादी के फोन से उनके रिश्तेदारों से भी पैसे ट्रांसफर कराए…यह पैसा ऑनलाइन महादेव ऐप और 91 क्लब में कराया गया…




लूटी गई राशि राजस्थान के खातों में ट्रांसफर की थी…आरोपी ऑनलाइन गेम में पैसा हार गए थे…उधारी चुकाने के लिए इन्होंने ऐसी वारदात को अंजाम दिया…वहीं पुलिस ने सभी को ऐसे ऑनलाइन गेम से अपने परिवार को दूर रखने की अपील की है…