STF एसपी राजेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में STF ग्वालियर इकाई ने की कार्रवाई, वन्य प्राणी चीतल सांभर के सींग,एक जंगली जिंदा खरगोश और बुलेरो सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,

वन्य प्राणी चीतल सांभर के सींग,एक जंगली जिंदा खरगोश और बुलेरो सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,STF एसपी राजेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में STF ग्वालियर इकाई ने की कार्रवाई। वही हम आप को बता दे की

शिवपुरी STF एसपी राजेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में STF ग्वालियर इकाई ने की कार्रवाई,STF ने वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले एवं अंगों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई। STF इकाई ग्वालियर एवं STSF यूनिट शिवपुरी ने संयुक्त अभियान चलाकर दिया है कार्रवाई को अंजाम।
STF और STSF की टीम ने दो आरोपियों को वन्य प्राणी चीतल सांभर के सींग,एक जंगली जिंदा खरगोश और बुलेरो सहित किया गिरफ्तार।
SP राजेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में 06 सदस्यीय टीम गठितकी गई थी जिसके बाद ,टीम ने जिला श्योपुर, कूनो अभ्यारण में वन्य प्राणियों के शिकार कर अंगों की तस्करी कर रहे आरोपियों के विरूद्ध की कार्रवाई।
STF और SISF की टीम ने बस स्टैण्ड श्योपुर के पास से दो आरोपियों को किया है गिरफ्तार।
टीम ने ऋषिकेश मीणा निवासी राजस्थान और सखी आदिवासी निवासी जिला श्योपुर को किया है गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से 11 सींग (चीतल/सांभर), एक जंगली जिंदा खरगोश मय बुलेरो वाहन किया बरामद।
मामले में अग्रिम कार्यवाही सामान्य वनमण्डल जिला श्योपुर द्वारा की जा रही है। और भी खुलासे हो सकते है पूछताछ में