मध्य प्रदेश
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अन्तर्गत केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज बागसेवनिया भोपाल में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अन्तर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे परिसर के छात्र छात्राओं सहित प्राध्यापकों ने भागीदारी की यात्रा में छात्र छात्राओं ने स्वच्छता एवं देश भक्ति से ओत प्रोत नारे लगाए।

उक्त यात्रा में परिसर के निदेशक प्रो.रमाकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रो सुबोध शर्मा,प्रो भारत भूषण मिश्र,प्रो सनंदन त्रिपाठी,प्रो श्री गोविंद पाण्डेय,प्रो अशोक कुमार कछवाह,प्रो सोमनाथ साहु,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राकेश कुमार वर्मा,क्रीड़ा अधिकारी डॉ.विवेक कुमार सिंह, डॉ.प्रवेश जाटव,श्री सुमित सक्सेना सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


