6 साल के मासूम पर कुत्ते ने जानलेवा हमला किया, बच्चे की जान चली गई कलेक्टर भोपाल बोले

भोपाल मे हृदय विदारक घटना सामने आई है। 6 साल के मासूम पर कुत्ते ने जानलेवा हमला किया जिसके चलते बच्चे की जान चली गई।

अब पुलिस ने इस मामले में 6 माह के मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकाला गया है। पोस्टमार्टम बिना किये मासूम को दफनाया गया था।
पुलिस इस मामले में आज परिजनों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में परिजनों का बयान दर्ज किया जाएगा। साथ ही मौत की असल वजह पता करने के लिए मासूम का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

भोपाल के मिनाल इलाके में एक 6 महीने के बच्चे पर अवारा कुत्तों ने हमला कर के उसकी जान ले ली। बच्चे की मां घर के काम में उलझी थी इसी दौरान बच्चे को अकेला देख अवारा कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया जिसके चलते मासूम की जान चली गई। इतना ही नहीं कुत्ते ने बच्चे का एक हाथ भी खा गए।
बच्चे के शरीर पर कुत्तों के दांतों के निशान भी मिले हैं। गंभीर रुप से घायल होने से बच्चे की मौत हो गई। कुत्तों के आतंक को देखते हुए कलेक्टर ने आवारा कुत्तों को पकड़ने का निर्देश जारी किए थे।



ऐसा पहली बार नहीं है जब राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है।
भोपाल के एमपी नगर में आवारा कुत्ते के 21 लोगों को काटने का मामला सामने आया था। जिसके बाद कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। इसके लिए कलेक्टर ने एक्शन प्लान तैयार करने के लिए निर्देशत किया है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। भोपाल के अलावा प्रदेश के कई शहरों में आए दिन आवारा कुत्तों के काटने की घटना सामने आ रहीं
#जनसंपर्क
#कलेक्टर_भोपाल