बुरहानपुर जिले के मंडी सचिव हरेंद्र सिंह सिकरवार ने किसानों से अपील की, किसान अपनी फसल को मंडी में बेचे

कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के मंडी सचिव श्री हरेंद्र सिंह सिकरवार ने बुरहानपुर जिले के समस्त किसान बंधुओ से आग्रह किया है कि अपनी फसल बुरहानपुर एवं उपमंडी टुकइथड एवं क्षेत्र अंतर्गत समस्त कृषक बंधु से निवेदन है कि मंडी उप मंडी में दोपहर 12:00 बजे से नियमित रूप से अधिसूचित कृषि उपज की नीलामी व्यवस्था प्रारंभ है, मंडी उप मंडी में बेचकर अनुबंध पर्ची मंडी समिति द्वारा नित पक्का बिल लेकर नगद भुगतान प्राप्त करें और अपनी फसल का विक्रय कर भुगतान के जोखिम एवं अन्य होने वाली परेशानी से बचे उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि अपनी उपज का क्रय विक्रय मंडी या उप मंडी के प्रांगण के बाहर करने पर भविष्य में उपज के भुगतान का जोखिम होने पर मंडी समिति बुरहानपुर की कोई जवाबदारी नहीं होगी अतः समस्त कृषक बंधु मंडी में ही फसल लाकर विक्रय करें
