20 जुलाई को धरना देगा मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच

भोपाल- मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच की बैठक आज खेल परिसर 74 बंगला भोपाल में प्रांता अध्यक्ष अशोक पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में प्रस्ताव पारित करके निर्णय लिया गया कि 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 20 जुलाई 2025 को अंबेडकर जयंती मैदान तुलसी नगर भोपाल में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा बैठक में अशोक पांडे सुनील पाठक भागीरथ विश्वकर्मा श्याम बिहारी सिंह अरुण पांडे इकबाल अली राजेश कुशवाहा घनश्याम कटारे श्यामलाल विश्वकर्मा रामबाबू सेन कमलेश साकेत बसंत कटारे कृष्ण कुमार कहार बद्री गौर भगवान दास बिल्लोरे संतोष तिवारी कदीर खान नरेंद्र पाटिल अतुल मिश्रा अनीता गजभिए आदि सैकड़ो कर्मचारी शामिल थे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बैठक में 9 सूत्री ज्ञापन तैयार किया गया 1 स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ दिया जाए 2 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए 3 सुरक्षा श्रमिकों को कुशल श्रमिक का वेतन दिया जाए एवं पीएफ सुविधा का लाभ दिया जाए 4 स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिकों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाए 5 10 साल की सेवा पूरी कर चुके दैनिक वेतन भोगी एवं सुरक्षा श्रमिकों को स्थाई कर्मी योजना का लाभ दिया जाए 6 समस्त अनियमित कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाए 7अनियमित कर्मचारियों का शोषण बंद किया जाए 8 दैनिक वेतन भोगी एवं सुरक्षा श्रमिकों को 11 माह का एरियार भुगतान किया जाए 9 स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिकों को अवकाश सुविधा एवं मेडिकल सुविधा का लाभ देने आदि मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। जैसा प्रांता अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया.
