Y+ सिक्योरिटी दी है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जो गैंगस्टर के टारगेट पर हैं और जिन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है ने आखिरकार बताया कि वो कैसे इन सारी चीजों से निपट रहे हैं. ‘टाइगर जिंदा है’ के अभिनेता को मुंबई पुलिस ने जान के खतरे के कारण Y+ सिक्योरिटी दी है.
आप की अदालत कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए अभिनेता ने कहा कि असुरक्षा से सुरक्षा बेहतर है. मुझे सुरक्षा दी गई है. अब सड़क पर साइकिल चलाना या अकेले कहीं जाना संभव नहीं है. इन सब से भी अधिक अब मुझे ये दिक्कत है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो वहां बहुत ज्यादा सिक्योरिटी होती है. सुरक्षा गार्डों की गाड़ियों के कारण आम लोगों को दिक्कत होती है. वो लोग मुझे लुक भी देते हैं. पर मेरे प्यारे फैन्स, बहुत गंभीर खतरा है, इसलिए सिक्योरिटी दी गई है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं वही कर रहा हूं जो करने के लिए कहा गया है. ‘किसी का भाई, किसी की जान’ सिनेमा में एक डॉयलोग है कि मतलब उन्हें सौ बार भाग्यशाली होने की जरूरत है, मुझे केवल एक बार भाग्यशाली होने की जरूरत है. ‘they have to be lucky 100 times, I have to be lucky once ,अभिनेता सलमान खान जो गैंगस्टर की टारगेट पर हैं और जिन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है ने आखिरकार बताया कि वो कैसे इन सारी चीजों से निपट रहे हैं. ‘टाइगर जिंदा है’ के अभिनेता को मुंबई पुलिस ने जान के खतरे के कारण Y+ सिक्योरिटी दी है.