बैरागढ़ पुलिस कि गिरफत से भागा आरोपी

बैरागढ़ पुलिस कि गिरफत से भागा आरोपी। जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि कल बैरागढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया था जो कि सिहोर जेल से प्रोडक्शन वारंट में लाया गया मुजरिम था। जिसपर बासौदा, विदिशा, सीहोर और भोपाल में धारा 420 के तहत मामला दर्ज है।

दबिश ,जगह-जगह दी जा रही
आरोपी इससे पहले सिहोर जेल में बंद था जो कि विदिशा जिले के ग्यारसपुर का रहने वाला है। बता दें कि इसपर काफी लंबे समय से मामला दर्ज है। वहीं, आज सुबह वह संत्री को चकमा देकर थाने से भाग गया। फिलहाल, भोपाल पुलिस द्वारा सीहोर, ग्यारसपुर सहित अन्य जगहों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
राजकुमार s/o गणेशराम, उम्र 26 साल निवासी ग्राम इंदरवास थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा

अप.क्र. 265/23 धारा 420 भादवि का आरोपी राजकुमार अहिरवार जिसे कल दिनाँक 25.11.2023 की शाम भोपाल न्यायालय में प्रोडक्शन वारंट से सीहोर जेल से तलब किया गया था। आरोपी का कल 2 दिन का पीआर लिया गया था जो आरोपी आज सुबह 5.55 से 6.00 बजे के बीच हथकड़ी से हाथ निकाल कर भाग गया।