ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी 6 मई को

एक हफ्ते बाद ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी होने वाली है और तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है राज्य अभिषेक लगभग पूरे हफ्ते तक चलने वाला है इस दौरान ब्रिटेन में त्यौहार सा माहौल रहने की उम्मीद है लेकिन इस समारोह की बढ़ी कीमत ब्रिटिश लोग चुकाने वाले हैं जैसा सूत्रों के हवाले से खबर मिल रहे असल में शाही शादियों का खर्च तो रॉयल पैलेस उठाता है लेकिन राज्य अभिषेक की पूरी जिम्मेदारी नागरिकों की होती है
इस वर्ष एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक समारोह के तुरंत बाद सेटिंग चार्ज के राज्य अभिषेक की तैयारियां शुरू हो गई थी 6 मई को चार्ल्स आधारिक तौर पर ब्रिटेन के राजा बन जाएंगे यह राज्य अभिषेक कोई मामूली राज्य अभिषेक नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ा समारोह होगा इस दौरान राजा रानी को क्रॉउन पहनाया जाएगा और दर्शक गॉड सेव द किंग के नारे लगाते नजर आएंगे
इस भव्य आयोजन पर करो रुपए खर्च आने वाले हैं जिसे लेकर लोग इस बार परेशान हो रहे हैं असल में ब्रिटेन में कई दशकों बाद खाने की कीमतों में सबसे बड़ा उछाल आया है पूरा का पूरा देश महंगाई से जूझ रहा है यहां तक की नौबत आ गई है कि लोग अपने खाने के लिए फूडबैंक बन निर्भर होगा यह फूडबैंक कुछ चैरिटी संस्था चलाते हैं पहले यह बॉक्स होमलेस लोगों और बच्चों तक खाना पहुंचाया करते थे लेकिन अब आम लोगों तक खाने पीने के लिए फूडबैंक को तक पहुंच रहे हैं जब पूरा देश बदहाली से जूझ रहा है तरीके का राज्य अभिषेक होने जा रहा है अनुमान है कि ताजपोशी से लगभग 100 मिलियन पाउंड हजार करोड़ का खर्च आएगा क्योंकि यह हमारे देश की जिम्मेदारी है तो इसका खर्च भी कर दाता उठाएंगे इससे पहले वर्ष 1953 में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी में ब्रिटिश सरकार ने लगभग डेढ़ मिलियन पाउंड खर्च किए थे यह आज के हिसाब से 50 मिलीयन पाउंड के करीब होता है यानी पाच सौ करोड़ रुपए