हवाले के 63 लाख रूपये मय कार व आरोपी को थाना कोहेफिजा पुलिस ने पकडा

शहर मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाये जाने तथा अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है,
जिसके बाद पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए.
ACP शाहँजानाबाद निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे उक्त सूचना की तस्दीक/तफ्तीश कर मामले मे त्वरित कार्यवाही कर अबैध रूप से हवाले का पैसे नगदी 63 लाख रुपये को मय कार क्र. MP04EB8464 को वाहन चालक नरेन्द्र अग्रवाल पिता स्ल. किशन अग्रवाल उम्र 4 साल नि. बाईसा मोहल्ला नरियावली नाका जिला सागर से जप्त किये गये है जिससे पैसे के सम्बध मे पूछताछ की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनाक 09/02/2024 को चार्ली 1/1 मे ईलाका बीट भ्रमण मे रवाना सुदा आऱ.709 राकेश मिश्रा आर. 3480 कैलाश जमरे द्वारा भ्रमण के दौरान द्दारा वाहन कार क्र. MP04EB8464 को मय नरेन्द्र अग्रवाल के थाना लाये तलासी लेने पर कार से 63 लाख रूपये मिले जिनके कोई दस्तावेज पेश नही करने पर थाना कोहेफिजा मे इस्तगाशा क्रमाक 01/2024 धारा 41(1 - 4)जा.फौ./102 जा.फौ. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
जप्त मसरूका-
500 – 500 रूपये के नोटो की 124 गड्डी प्रत्येक गड्डी मे 100 नोट कुल 12400 नोट एवं 200 – 200 रूपये के नोटो की 5 गड्डी प्रत्येक गड्डी मे 100 नोट कुल 500 नोट ,इस प्रकार कुल नगदी राशि 63 लाख रूपये मय KIA कार क्र. MP04EB8464 के वाहन चालक नरेन्द्र अग्रवाल के कब्जे से जप्त किया गया।