बुरहानपुर में कार्यरत सुभाष सोनवने, शेख मेहमूद शेख, बाबू, गोविन्द वाभले , श्रीमती मायादेवी चौहान द्वारा अर्धवार्षिकी पूर्ण करने से मण्डी समिति सेवा से सेवा निवृत्त

मण्डी समिति बुरहानपुर में कार्यरत श्री सुभाष सोनवनेजी, श्री शेख मेहमूद शेख बाबू, श्री गोविन्द वाभले जी , श्रीमती मायादेवी चौहान जी द्वारा अर्धवार्षिकी पूर्ण करने से मण्डी समिति सेवा से सेवा निवृत्त हो गए हैं।
जिसके उपलक्ष्य में आज दिनांक 02/12/2024 को मुख्य मण्डी प्रांगण, शनवारा में शाम 05.00 बजे मण्डी परिवार द्वारा बिदाई समारोह एवं भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बुरहानपुर शहर के मंडी समिति के सचिव श्री हरेंद्र सिंह सिकरवार सहित संपूर्ण स्टाफ द्वारा सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को भावभीनि विदाई दी गई
कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि मंडी समिति में कार्य करने वाले कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर सेवानिवृत कर्मचारियों को शानदार विदाई दी गई सभी को हार पुष्प माला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया .

उपरोक्त समारोह में संबोधित करते हुए माननीय सचिव महोदय द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों को बधाई प्रेषित कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की सचिव महोदय जी ने भी अपने उद्बोधन में सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा मंडी समिति के हित में हमेशा इमानदारी से और अपने कर्तव्य करते हुए एक साथ कार्य किया उसकी प्रशंसा की इस अवसर पर मंडी समिति के कर्मचारी श्रीकांत गंगराड़े श्रीजय रामटेक मनीष गंगराड़े मोहन कीर्तनी धनंजय पाठक समाधान सिसोदिया कैलाश निगम मिलिंद महाजन कुणाल महाजन कमलेश चौधरी श्रीमती साधना पटेल सभी ने स्वागत कर सेवानिवृत कर्मचारी को बधाई प्रेषित की कार्यक्रम का संचालन ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने किया आभार श्रीकांत गंगराड़े ने व्यक्त किया.
