मध्य प्रदेश

भोज यूनिवर्सिटी के कैंपस में तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिला

राजधानी भोपाल की भोज यूनिवर्सिटी के कैंपस में तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिला

सोमवार रात 8 बजे कैम्पस में तेंदुआ घूमते हुए दिखाई दिया आवासीय परिसर में ।

कैंपस में रहने वाले लोग टाइगर समझकर दहशत में आ गए।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरे लगाए।

तेंदुआ अभी कैम्पस में ही है। वह क्वार्टर के आसपास घूमते हुए नजर आ रहा है

वन विभाग ने लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। पिंजरे भी लगाए हैं।

Vijay Vishwakarma

Vijay Vishwakarma is a respected journalist based in Bhopal, who reports for Goodluck Media News. He is known for his exceptional reporting skills and extensive knowledge of the region. With a keen eye for detail and a passion for uncovering the truth, he has earned a reputation as a reliable and trustworthy source of news.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button