मध्य प्रदेश
भोपाल कमिश्नर आफ़िस में फ़रियाद लेकर आए बुजुर्ग की नहीं हुई सुनवाई तो झुंझलाहट में इलेक्ट्रिकल बोर्ड में मारा डंडा।शॉर्ट सर्किट से लगी आग।

भोपाल कमिश्नर आफ़िस में फ़रियाद लेकर आए बुजुर्ग की नहीं हुई सुनवाई तो झुंझलाहट में इलेक्ट्रिकल बोर्ड में मारा डंडा।शॉर्ट सर्किट से लगी आग।तुरंत ही फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर बुझाई गई आग।इस पूरी घटना के बाद कमिश्नर ने बुज़र्ग को अपने चैम्बर में बुला सुनी उसकी फ़रियाद।
