बौद्ध धम्मगुरु भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो एवं उनके शिष्यों के वर्षावास समापन पर ‘भव्य कठिन चीवर दान समारोह-2023 संपन्न हुआ

भोपाल – दि बुद्धभूमि धम्मदूत संघ के तत्वावधान में वरिष्ट बौद्ध धम्मगुरु भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो एवं उनके शिष्यों के वर्षावास समापन पर ‘भव्य कठिन चीवर दान समारोह-2023 संपन्न हुआ
बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री गोल्डन बुद्धा प्रतिमा चूनाभट्टी, कोलार रोड सहित 33 महिला मंडल के द्वारा कठिन चीवर दान की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत कठिन चीवर दान रैली से की गई। इसमें वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओ के साथ सैकड़ों बौद्ध धर्मावलंबी अपने सर पर कषाय वस्त्र (चीवर) रख कर बुद्ध शरणं गच्छामि धम्म शरणं गच्छामि संघ शरणं गच्छामि उद्धघोषों के साथ कोलार तिराह से होते हुए बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री में भव्य चीवर दान रैली का विश्व शांति के लिए समर्पित 25 फीट बुद्ध प्रतिमा पर समापन कर भिक्षु संघ ने त्रिरत्न वंदना कर पुण्यानुमोदन किया। बौद्ध धम्मगुरु पुज्य भदंत हर्षबोधि महास्थवीर बौद्धगया ने उपस्थित हजारों बौद्ध धर्मावलंबीओ को त्रिशरण पंचशील प्रदान किया और भगवान बुद्ध की वाणी को महापरित्राण को आशीर्वाद के रूप में भिक्षु संघ ने पाठ किया। बौद्ध विहारों की 33 महिला मंडल ने पहली बार सामुहिक रूप से भिक्षु संघ को चीवर दान अर्पित किया और भिक्षु संघ ने भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो एवं उनके शिष्यों को कठिन चीवर दान प्रदान किया।
वहीं ताइवान से आए पूज्य मास्टर जेन थिक थुई थोंग, ताइवान ने कहा कि बुद्ध धम्म पूर्णरूपेण वैज्ञानिक धम्म हैं जिसमें रूढ़िवाद और अंधविश्वास के लिए कोई स्थान नहीं है. जिस प्रकार से वैज्ञानिक प्रयोग करके विश्लेषण और विभाजन करके किसी भी प्रक्रिया की तह तक जाकर निष्कर्ष पर पहुँचते हैं, उसी प्रकार भगवान बुद्ध ने प्रयोग करके और जीव जगत की घटनाओं का और उनमें घटित होने वाली सच्चाइयों का विभाजन-विश्लेषण किया. जन्म,बुद्धत्व और प्रथम धम्म उपदेश, महापरिनिर्वाण एक पेड़ के नीचे खुली प्रकृति में इसलिए भगवान बुद्ध प्रकृति के नियमों, निसर्ग की नियमता को, प्रकृति के रहस्य को खूब अच्छे जाना है और इसलिए अंतर इतना है कि वैज्ञानिक यह प्रयोग प्रयोगशालाओं में करते हैं जब कि भगवान बुद्ध ने सारे प्रयोग अपने शरीर, चित्त और प्रकृति की प्रयोगशाला में किए। इस अवसर पर महास्थवीर, मुरैना, भदंत शरणकार महास्थवीर, भदंत संघशील महाथेरो, ग्वालियर, भदंत बुद्धप्रकाश महाथेरो, भिंड भदंत श्रद्धातिलक थेरो,भदंत रतनबोधी थेरो, भदंत विनयसागर थेरो, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदेर लालचंदानी सहित बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म के लोग मौजूद रहे। प्