देश
भोपाल के करोंद चौराहा से बैरसिया तक 38 किमी लंबे मार्ग में आने वाले 350 गांव लाभान्वित करने हेतु फोरलेन मार्ग करने की मांग की।

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने देश के केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर भोपाल के करोंद चौराहा से बैरसिया तक 38 किमी लंबे मार्ग में आने वाले 350 गांव लाभान्वित करने हेतु फोरलेन मार्ग करने की मांग की।

ख़ास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए जल्द ही इस मार्ग को स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया। सांसद शर्मा ने कहा कि भोपाल (करोंद) – बैरसिया मार्ग फोरलेन होने पर, मार्ग में आने वाले गांवों सहित नजीराबाद से गुना, शमशाबाद से सिरोंज एवं अशोकनगर तक बेहतर रोड कनेक्टिविटी होगी।
शीघ्र की लाखों लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी…