भोपाल जिला (ग्रामीण)पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन । अवलोकन उपरांत पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया, एसडीओपी बैरसिया सर्वप्रिय सिन्हा, एसडीओपी ईटखेड़ी सुश्री मंजू चौहान, एसडीओपी बिलखिरिया सुश्री प्रिया सिंधी एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत वर्तमान माह के अपराध निराकरण का तुलनात्मक अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
साथ ही निम्न बिंदुओं पर विशेष कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । समस्त अधिकारी/कर्मचारी कार्य स्थल पर समय पर उपस्थित हो । वर्तमान में किसान एवं साहुकार लोग नगद रुपयों का लेनदेन करते है कोई अप्रिय घटना न हो अंकुश लगाने हेतु कार्ययोजना तैयार करें । बैंक/एटीएम चैकिंग अनिवार्य रुप से कराई जाए । सर्राफा बाजार में अलर्ट रहे । एससी/एसटी एक्ट के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करे । सायबर जागरुकता अभियान अनिवार्य रुपसे कराए जाए । आगामी त्यौहार में अधिक से अधिक सर्तकता बरतें । शांति समिति की पुनः बैठक आयोजित करें । थाने का अधिक से अधिक बल को बलवा ड्रील की सामग्री के साथ फ्लेग मार्च कराए । सभी राजपत्रित अधिकारी/एसएचओ अपने-अपने वाहन में बलवा ड्रील की सामग्री अनिवार्य रुप से रखे । अधिक से अधिक बल थाना क्षेत्र में अपस्थित रहे यह थाना प्रभारी सुनिश्चित करें । थाने का बल थाना क्षेत्र में ही निवास करें । बालक-बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी की जाए । युवाओं में नशाखोरी की आदतें बढ़ रही जिससे आए दिन नशे में असामाजिक तत्व भिन्न-भिन्न अपराध घटित कर रहे हैं इसलिए प्रतिबंधित नशीले पदार्थों को धर पकड़ कर कार्रवाई करें । जुआ सट्टा जैसे अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करें । मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जिले में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों को समझाइए एवं कार्रवाई करें , जिससे सड़क दुर्घटना को न्यूनतम किया जा सके । चोरी एवं गृह भेदन के आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी की गई संपत्ति का शत् प्रतिशत वापस करवाने का प्रयास करें । अधिकतम अपराधों का निराकरण कर जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय दिलाए । लोकशांति में बाधक तत्वों को न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित कर करवाई करवाए । स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट के आरोपियों को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करें एवं लंबित संख्या को शून्य पर लाए। महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित हुई अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें । गंभीर एवं चिन्हित मामलों में ट्रायल की गति को बढ़वाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजायाब करवाए साथ ही प्रयास करें कि किसी भी मामले में आरोपी बरी न होने पाए । खनिज का अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर कठोर कार्रवाई कर प्रयुक्त वाहनों के राजसात की कार्रवाई करवाए । भू -माफिया, खाद बीज की कालाबाजारी, राशन कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे । हाई कोर्ट के प्रकरणों में जवाब समय पर प्रस्तुत हो सभी राजपत्रित अधिकारी सुनिश्चित करें । थाने पर आने वाले फरियादीयों को थाना प्रभारी स्वयं सुने तथा विधिअनुसार कार्यवाही