वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री कल दिखाएंगे हरी झंडी

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए शनिवार को रवाना होगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम की वजह से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जिन यात्रियों को सफर करना हो तो वे असुविधा से बचने के लिए ट्रेन के निर्धारित समय से पहले ही पहुंच जाएं ।
बीएचईएल साइड से ही एंट्री मिलेगी। ध्यान दीजिए कार्यक्रम के कारण ये ट्रेनें निर्धारित प्लेटफार्म पर नहीं रुकेंगी।
पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर एक अप्रैल को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है।
एक अप्रैल 2023 को प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलाई जाने वाली गाड़ियाँ।
गाड़ी संख्या 12751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12269 पुरातची थलैवर डॉ.एम.जी. रामचंद्रन-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस,18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट लश्कर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस , 11077 झेलम एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस , 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेंगी।
एक अप्रैल 2023 को प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से चलने वाली गाड़ियाँ।
गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22172 रानीकमलापति-पुणे हम सफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से छूटेगी।