भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने किया 10 अपराधियों को जिलाबदर

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने किया 10 अपराधियों को जिलाबदर
बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, विभिन्न स्थानों में चोरी. मारपीट छेड़छाड़ बलवा आर्म्स जुआ सट्टा हत्या बलात्कार संबंधित विभिन्न प्रकार के मामले दर्ज हैं।
भोपाल – अपराधों की रोकथाम के चलते न्यायालय पुलिस आयुक्त द्वारा 10 आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर आदेश पारित किया। अ
10 बदमाशों का हुआ जिला बदर
1 -अनावेदक शोएब उर्फ अन्ना पिता माेह. युसुफ उम्र 45 साल निवासी- म.नं. 41 मुस्तफा खां की चाल सराय सिकन्दरी के पीछे स्टेशन रोड़, थाना स्टेशन बजरिया, भोपाल, वर्ष 1993 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, फिरौती, अड़ीबाजी, अवैध हथियार रखने, विस्फोटक सामग्री रखने, लोगाें को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं
2 – अनावेदक सुदीप कनर्जी पिता मंगल कनर्जी उम्र 24 साल निवासी- झुग्गी नम्बर 156 पुराना शिव नगर आनन्द नगर थाना पिपलानी भोपाल का वर्ष 2018 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियो मेंसंलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध अड़ीबाजी, चोर गैंग का सदस्य,लोगाें काे गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
3-अनावेदक इरफान उर्फ तोता पिता मकसूद खान उम्र 20 साल निवासी- झुग्गी नं.-121 अर्जुन नगर, थाना एम.पी.नगर,भोपाल, वर्ष 2020 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध चाेरी, अड़ीबाजी, लोगों को गंदी-गंदी गालिया देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
4 – अनावेदक शहजाद खान पिता हमीद नबी खान उम्र 28 साल निवासी- मदर इंडिया काॅलोनी झुग्गी, थाना शाहजहाॅनाबाद, भोपाल का वर्ष 2011 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध बलात्कार, बलवा, अड़ीबाजी, ताेड़फोड, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने व परिवहन करने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
5-अनावेदक फिरोज पिता मुन्ने छड़ी उम्र 30 साल निवासी- म.नं. 181 कल्लाशाह का अहाता, थाना जहाॅगीराबाद भोपाल का वर्ष 2005 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लूट, चोरी, चोर गिरोह का सदस्य हाेना, लोगों कोगंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी, तोड़फोड़, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने व परिवहन करने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, जुआ खेलने, शासन के आदेश का उल्लंघन करने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
6-अनावेदक फैजल खांन उर्फ बच्चा पिता साबू खांन उम्र 20 साल निवासी- बी 02 टी 14 मल्टी वाजपेयी नगरईदगाहहिल्स थाना शाहजहाॅनाबाद, भोपाल, वर्ष 2023 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध अड़ीबाजी, बलवा, तोडफोड, जुआ खेलने, अवैध शराब बेचने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
7-अनावेदक दातार सिंह पारदी पिता आदाेन उर्फ अदीन पारदी उम्र 35 साल निवासी- पारदी मोहल्ला, थाना गांधी नगर भोपाल, वर्ष 2013 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध नकबजनी का प्रयास, बलवा, अवैध हथियार रखने, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अवैध शराब बेचने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
8-अनावेदक अकबर उर्फ पासा पिता सौकत अंसारी उम्र 25 साल निवासी- म.नं. बी-85 औकाफ कालोनी बाग फरहत आफजा थाना ऐशबाग भोपाल का वर्ष 2010 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यहलगातारआपराधिकगतिविधियो में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास, डकैती की तैयारी, चाेरी, ताेड़फोड, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने, शासन के आदेश का उल्लंघन करने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
9 -अनावेदक अभिषेक उर्फ बन्टा पिता सुरेश उम्र 21 साल निवासी- झुग्गी नं.- 08 बी सेक्टर पचास क्वार्टर थाना पिपलानी भोपाल, वर्ष 2020 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध अड़ीबाजी, तोडफोड़, लोगाें को। गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैl
10-अनावेदक आशीष बड़गूजर पिता बबलू उम्र 36 साल निवासी- झुग्गी सुदर्शन मंदिर के पास वाजपेयी नगरईदगाहहिल्स, थाना शाहजहाॅनाबाद, भोपाल का वर्ष 2013 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध बलवा, अड़ीबाजी, तोड़फोड़, लोगाे काे गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने, जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।