मध्य प्रदेश
भोपाल Commissioner संजीव सिंह द्वारा हलाली डैम के समीप ग्राम खोहा में स्थित बृजमोहन रामकली गौशाला का निरीक्षण किया

गुरूवार को Bhopal Commissioner श्री संजीव सिंह द्वारा हलाली डैम के समीप ग्राम खोहा में स्थित बृजमोहन रामकली गौशाला का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान गौवंश की संख्या, उनके चारा-पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संभागायुक्त द्वारा गौशाला में गोबर से निर्मित किए जा रहे गौकाष्ठ, खाद सहित अन्य उत्पादों के संबंध में भी चर्चा कर जानकारी ली गई।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।