मदर इंडिया कालोनी से गांजा तस्कर महिला को थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने किया गिरफ़्तार
भोपाल -शहरी क्षेत्र में नशीले-मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय पर शिकंजा कसने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में चलाये गये अभियान के तारतम्य में दिनांक 23.03.2023 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि मदर इंडिया कालोनी में एक महिला के पास मादक पदार्थ रखा है।
सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया, उपरांत मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित कर मदर इंडिया कालोनी टीवीएस शोरुम के सामने थाना शाहजहानाबाद पहुँची, जहाँ पर मुखबिर के बताये हुलिये की महिला अपने हाथ मे सफेद थैला लिये दिखी जिसे हमराह महिला स्टाफ पंचानो के घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछने पर अपना नाम (समा खान पति अन्नू उर्फ अनवर उम्र 40 साल नि. झुग्गी मदर इन्डिया कालोनी थाना शाहजहानाबाद भोपाल) बताया । जिसकी तलाश ली गई जिसके पास से 1 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमत लगभग 18000 हजार रुपये का प्राप्त हुआ जिससे विविधत जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया।
उक्त घटना पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 208/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपिया श्रीमति समा खान पति अन्नू उर्फ अनवर उम्र 40 साल नि. झुग्गी मदर इन्डिया कालोनी थाना शाहजहानाबाद भोपाल को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । अपराध अनुसंधान में है ।