मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पोस्टर वूमेन सड़कों , पोस्ट छपने से ही महिलाओं का उद्धार नहीं होता

*जैसा किरण पटेल ने एक इंटरव्यू चैनल में कहा*

जिस लाडली बहन योजना के भरोसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2024 के विधानसभा चुनाव में परचम लेहराना चाहते हैं
वहीं महिला अगर सड़कों पर दिखे तो क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे अपनी जीत समझते हैं एक बड़ा सवाल उठता है
वही पोस्टर वूमेन किरण पटेल के द्वारा एक चैनल के इंटरव्यू में कहा गया की पोस्ट छपने से ही महिलाओं का उधार नहीं होगा.
महिलाओं के लिए काम भी होना चाहिए… अगर पोस्टर से ही महिलाओं का उद्धार हो जाता तो मुझे भी सड़क पर नहीं आना पड़ता .
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारे मामा है भाई है सब है लेकिन अगर आज महिलाओं को सड़क पर उतरकर अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़े तो यह कैसे मामा या कैसे भाई

