मृत बाघ पाये जाने पर दुबरी परिक्षेत्र मे सनसनी

मृत बाघ पाए जाने पर वन अपराध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही
क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व ने जानकरी देकर बताया कि आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को रात्रि 12.05 बजे दुबरी परिक्षेत्र की खरबर बीट में 01 बाघ मृत पाया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही दुबरी परिक्षेत्र के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचे एवं घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। घटना दुबरी परिक्षेत्र के डेवा वृत्त की बीट खरबर के कक्ष क्रमांक 509 की है। मृत नर बाघ की पहचान टी-43 के रूप में की गई। बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाये गये हैं। प्राथमिक जाँच में बाघ की मृत्यु ग्रामीणों द्वारा फसल बचाने के लिए लगाये गये बिजली के तार में फसने से होना प्रतीत होता है। बाघ का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के दल द्वारा किया गया। अग्रिम फॉरेंसिक जॉच हेतु बाघ का विसरा एकत्रित किया गया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रोटोकॉल के अनुसार श्री अमित कुमार दुबे, क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी, श्री कैलाश तिवारी प्रतिनिधि एन.टी.सी.ए. एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बाघ के शव को जलाकर नष्ट किया गया। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 562/18 दिनांक 19.08.2025 जारी कर प्रकरण में विवेचना की जा रही।
#JansamparkMP #Sidhi
Jansampark Madhya Pradesh