मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय की लिस्ट में नाम नहीं, फिर भी पंकज सिंह प्रभारी प्राचार्य पद की दौड़ में सबसे आगे

कौन बनेगा प्रभारी प्राचार्य ??
सूत्रो के अुनसार …
डाॅ.पंकज सिंह प्रभारी प्राचार्य के रेस मे सबसेआगे ….
चलिए हम आपको बताते हैं कि
पंकज सिंह को क्यो नही बनाया जा सकता मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल का प्रभारी प्राचार्य ?
क्या पंकज सिंह के बर्खास्तगी को नजर अंदाज कर पैनल में नाम भेजा जा सकता है ?
प्रभार लेने से मना करने वाले वरिष्ठतम शिक्षक के विरूद्व कार्यवाही होगी ? या उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय दिनांक 15/02/2022 को जारी आदेश क्रमांक 268/327/2022/38-1ः को निरस्त करेगा ?
उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय, भोपाल, दिनांक 15/02/2022 को जारी आदेश क्रमांक 268/327/2022/38-1ःप्रदेश मे संचालित शासकीय महाविद्यालयों के सुचारू संचालन हेतु प्राचार्य के रिक्त पदों पर वरिष्ठतम प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक को प्रभार देने के संबध में पूर्व में जारी आदेशों/निर्देशों को अधिक्रमित करते हुये बिन्दु 1-4 में व्यवस्था की जाती है के अनुपालन में कार्यालय, क्षेत्रिय अतिरिक्त संचालकों द्वारा जिलो मे प्राचार्य के रिक्त पदों पर वरिष्ठतम शिक्षक को प्रभार दिया जा रहा है ? और वरिष्ठतम शिक्षक द्वारा प्रभार नही लेने की दशा में कार्यवाही भी नही किया जा रहा है। जारी उक्त आदेश के बिन्दु 1एव 2 का पालन किया जा रहा है या नही ….यह तो अलग बात है…लेकिन वरिष्ठतम शिक्षक द्वारा जानबुझकर प्रभार लेने से मना करने पर बिन्दु 3 के तहत भी कार्यवाही नही किया जा रहा है।
सूत्रोे के अनुसार जब प्रभारी प्राचार्य के अनुमोदन वास्ते क्षेत्रिय अतिरिक्त संचालको द्वारा जो नाम संचालनालय को बताया जायेगा उसी मे से किसी का आर्डर होगा ? इसका मतलब है साफ है हाथी के दाॅत खाने के लिये और, दिखाने के लिए और…. सूत्रो के अनुसार विभागीय आदेशों का नही व्यक्ति संबध और हैशियत देखकर प्राभारी प्राचार्य के लिये पैनल भेजा जा रहा है…….!
जब वरिष्ठतम शिक्षक वेतन ले सकता है ? वाहन या प्लेन से यात्रा कर सकते है तो प्रभार लेने से क्यो भाग रहा है? वैसा तो प्रभार लेने से मना करने वालो को तत्काल अनफिट घोषित कर कार्यवाही किया जाना चाहिये या फालन आउट….! लेकिन इस समय बड़ी दयनीय स्थिति है…? जो किसी से छिपी नही है…….