अभाविप ने NEP चतुर्थ वर्ष का मुख्यमंत्री मेधावी योजना का पोर्टल शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की,उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन प्रेषित

भोपाल- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन प्रेषित कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) अंतर्गत चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों हेतु सत्र 2024-25 की मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना का पोर्टल अविलंब प्रारंभ किए जाने की मांग की है।
अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि छात्रवृत्ति छात्रों के लिए केवल आर्थिक सहयोग का साधन ही नहीं, बल्कि यह उन्हें आत्मविश्वास, प्रेरणा और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है। छात्रवृत्ति योजनाएँ शिक्षा में समानता और उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी विद्यार्थियों की भागीदारी को मजबूत करती हैं।
वर्तमान में प्रदेश के हजारों विद्यार्थी, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत हैं, उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। लेकिन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना का पोर्टल अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है, जिससे विद्यार्थियों को अंकसूची, डिग्री एवं अन्य शैक्षणिक दस्तावेज प्राप्त करने में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और वे गहन असमंजस एवं निराशा की स्थिति में हैं।
इस संबंध में अभाविप के प्रांत मंत्री श्री केतन चतुर्वेदी ने कहा कि –
“छात्रवृत्ति विद्यार्थियों का मौलिक अधिकार है और इसमें किसी भी प्रकार की देरी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। NEP चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति में इस प्रकार का अति विलंब यह उच्च शिक्षा विभाग का छात्र हितों के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है । सरकार को अविलंब छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ करना चाहिए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी ।”