लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर के पदभार ग्रहण करने के बाद , विश्वराज सिंह बैस उर्फ़ विक्की बैस को 25,000 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप , लोक शिक्षण संचालनालय, दूसरी मंज़िल, सी- ब्लॉक, गौतम नगर,

लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर के पदभार ग्रहण करने के बाद , विश्वराज सिंह बैस उर्फ़ विक्की बैस को 25,000 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप , लोक शिक्षण संचालनालय, दूसरी मंज़िल, सी- ब्लॉक, गौतम नगर, हम आपको बता दें कि आवेदक
विक्रम सिंह पचवारिया, जनशिक्षक शासकीय हाई स्कूल, परवलिया सड़क,ग्राम मुगालिया हाट परवलिया भोपाल के द्वारा शिकायत की गई थी जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस के द्वारा विश्व विराज विकी को रिश्वत लेते किया ट्रैप,
आरोपी – श्री विश्वराज सिंह बैस उर्फ़ विक्की बैस पिता श्री राजेंद्र सिंह बैस उम्र 44 वर्ष पद – सहायक ग्रेड -3 शिक्षा विभाग (विधि शाखा) लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल मैं पदार्थ है
आरोपी द्वारा आवेदक विक्रम सिंह पचवारिया को बैरसिया या अन्य स्थान पर स्थानांतरण कराने की धौंस देकर 80 हज़ार रुपये की रिश्वत की माँग कर रहा था।
उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया, आरोपी द्वारा रिश्वत राशि किश्तों में लेने को तैयार हो गया था तथा आरोपी द्वारा आवेदक को आज दिनांक 13/09/2024 को 25,000/- रुपये रिश्वत राशि लेकर अपने कार्यालय बुलाया था। घटना सही पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर आज दिनांक 13-9-24 को लोकायुक्त टीम द्वारा 25,000/- हज़ार रिश्वत राशि लेते हुए रंगें हाथों पकड़ा गया है। खबर लिखे जाने तक करवाई जा रही थी लोकायुक्त पुलिस अब पूर्व में इसके द्वारा कितने और लोगों से पैसे लिए गए हैं उसकी भी अब जांच करेगी.
ट्रेप दल- उपपुलिस अधीक्षक अनिल बाजपेयी, निरीक्षक जी.एस. मर्सकोले,प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, मुकेश पटेल, आरक्षक अबध वाथवी, मनोज माँझी, अमित विश्वकर्मा द्वारा कार्यवाही की जा रही है।