मध्य प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल इस अवसर पर कल अटल पथ पर 1000 लोग योगाभ्यास करेंगे

सांसद साध्वी जी के मुख्य आतिथ्य में 1000 लोग करेंगे योग*
अटल पथ पर होगा योगाभ्यास
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कल अटल पथ पर 1000 लोग माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी के मुख्य आतिथ्य में योगाभ्यास करेंगे। इस आयोजन में महिलाएं, सेना से रिटायर्ड जवान, युवा और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाजा से शुरू होकर तात्या टोपे स्टेडियम तक लगभग 35000 स्क्वायर फीट की जगह में होगा। योगाभ्यास के पहले सभी प्रतिभागियों को माननीय सांसद द्वारा टी-शर्ट दी जाएगी। योग के बाद सभी को अंकुरित आहार का वितरण किया जाएगा।
अटल पथ पर कल सुबह 7:00 बजे कवरेज के लिए आप सादर आमंत्रित हैं।