लोकायुक्त ने की कार्यवाही,डिप्टी रेंजर राजेंद्र कुमार नागवंशी तथा रेंजर श्रेयांश जैन को को रंगे हाथो 12000 रुपयों की रिश्वत लेते ट्रैप वन परिक्षेत्र इटारसी कार्यालय में

वन परिक्षेत्र इटारसी कार्यालय में लोकायुक्त ने की कार्यवाही,डिप्टी रेंजर राजेंद्र कुमार नागवंशी तथा रेंजर श्रेयांश जैन को को रंगे हाथो 12000 रुपयों की रिश्वत लेते किया ट्रैप
शिकायतकर्ता श्री लोकेंद्र सिंह पटेल निवासी राम चौराहा आशफाबाद इटारसी जो की पेशे से अधिवक्ता भी हैं इनकी ग्राम दमदम में 35 acre कृषि भूमि है जिस पर एक मेड़ पर लगे सागोन के 7 पेड़ पिछले दिनों चली आंधी में गिर गए थे।इन पेड़ों को काटने की विधिवत अनुमति ग्राम पंचायत से प्राप्त करने के उपरांत वन विभाग से TP तथा हैमर की अनुमति ली जानी थी ।लोकेंद्र ने वन परिक्षेत्र इटारसी के कार्यालय में इस बाबत आवेदन दिनांक 28/03/2024 को प्रस्तुत किया था ।तभी से डेप्युटी रेंजर राजेंद्र कुमार नागवंशी आवेदक लोकेंद्र से टीपी जारी करने के लिए 19000 रुपए अपने खुद के लिए एवम अपने अधिकारियों के लिए मांग रहे थे जबकि इन कामों के लिए बहुत ही नॉमिनल शुल्क की रसीद कटती है।आवेदक ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक श्री मनु व्यास को भोपाल आकर शिकायत की।उन्होंने भी आवेदक की व्यथा को समझते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के लिए टीम को नियुक्त किया । लोकायुक्त टीम में शामिल इंस्पेक्टर रजनी तिवारी, इंस्पेक्टर घनश्याम सिंह मर्सकोले, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल,आरक्षक मनमोहन साहू,हेमेंद्र ने डेप्युटी रेंजर नागवंशी को 12000 रुपयों की रिश्वत लोकेंद्र से लेते हुए पकड़ा ।इसके बाद डेप्युटी रेंजर राजेंद्र नागवंशी ने फोन कर रेंजर श्रेयांश जैन को उनके हिस्से के पैसे देने के बारे में बात की ।तब योजनाबद्ध तरीके से रेंजर श्रेयांश जैन को रिश्वत के 5000 रुपए आरोपी राजेंद्र कुमार नागवंशी से लेने पर पकड़ा गया है ।भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत राजेंद्र कुमार नागवंशी एवम श्रेयांश जैन के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है।

