लोकायुक्त ने 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया ट्रैप, रानी शर्मा को जो वरिष्ठ लिपिक लेखा शाखा संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा भोपाल

लोकायुक्त ने 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया ट्रैप, रानी शर्मा को जो वरिष्ठ लिपिक लेखा शाखा संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा भोपाल मैं पदस्थ है


आवेदीका सुश्री लिओलिना इक्का से 50000 की रिश्वत मांगी गई थी उनके पेंशन प्रकरण दस्तावेज पूर्ण करने को लेकर जिसके बाद आवेदिका के द्वारा पुलिस अधीक्षक भोपाल मनोज श्रीवास्तव के यहां लिखित शिकायत की जिसके बाद एक टीम गठित की गई और आज दिनांक 16.2.2024 को ट्रैप कार्रवाई की गई जिसमें आवेदिका सुश्री लिओलिना इक्का आत्मजा श्री ए के इक्का सहायक शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां जिला भोपाल ने दिनांक 14.2.2024 को शिकायत की थी कि वह अप्रैल २०२४ में शासकीय सेवा से सेवा निवृत होने वाली है।उनकी पेंशन से संबंधित समस्त दस्तावेज जनवरी २०२४ में श्रीमती रानी शर्मा वरिष्ठ लिपिक लेखा शाखा संकुल केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा भोपाल के पास जमा कर दिए थे। उपरोक्त कार्य को करने के एवज में आवेदिका से रानी शर्मा द्वारा ५०००० रूपयो की रिश्वत की मांग की गई। एवं चर्चा करने के बाद 25000/ रुपए पर सहमति दी थी तथा शिकायत सत्यापन के समय 15000 रुपए पहले देने एवं बाकी रुपए काम होने के बाद देने का आरोपिया रानी शर्मा ने तय किया ।
आज दिनांक 16.2. 2024 को आरोपिया रानी शर्मा सहायक ग्रेड २ को ₹10000 की रिश्वत आवेदिका लिओलीना इक्का से लेते रंगे हाथों पकड़ा गया धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रैप की कार्रवाई की गई है


वही हम आपको बता दे की डीएसपी संजय शुक्ला द्वारा किया गया है टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक संदीप, अवध कार्रवाई में शामिल .