लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने पटवारी श्रीमती सुप्रिया जैन को उसके निवास हिमांशु टावर लालघाटी के पार्किंग एरिया में आवेदक से 10000- रू. की रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया

महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर भोपाल लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही
आवेदक-
श्री मोहम्मद असलम पिता श्री मोहम्मद इरशाद उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मुबारकपुर तहसील हुजूर जिला भोपाल
व्यवसाय किसानी
*आरोपिया-श्रीमती सुप्रिया जैन पति श्री प्रसून जैन उम्र 34वर्ष निवासी फ्लैट नंबर 402 हिमांशु टावर लालघाटी भोपाल । पद पटवारी हल्का 4 परवलिया सड़क तहसील हुजूर जिला भोपाल
विवरण-
आवेदक,मोहम्मद असलम ग्राम मुबारकपुर में निवास करता है तथा उसकी 18 एकड़ कृषि भूमि ग्राम कलाखेड़ी पटवारी हल्का 40तहसील हुजूर में हे।आवेदक की जमीन पर पड़ोसी किसान कब्जा कर रहे थे इसलिए उसने लोक सेवा केंद्र में अपनी जमीन के सीमांकन हेतु आवेदन किया था ।जिस पर नायब तहसीलदार ने हल्का पटवारी 40सुप्रिया जैन को सीमांकन हेतु आदेश किया।आदेश की प्रति प्राप्त कर आवेदक ने सीमांकन हेतु पटवारी सुप्रिया जैन से बात की तो उन्होंने सीमांकन के 18 एकड़ के प्रति एकड़ 2000 रुपए के मान से 36000रूपयों की रिश्वत की मांग आवेदक से की।आवेदक गरीब किसान रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए दिनांक 13.05.2025 को
आवेदक द्वारा श्री दुर्गेश कुमार राठौर पुलिस अधीक्षक, विपुस्था लोकायुक्त भोपाल को की गई थी। शिकायत सत्यापन में पटवारी सुप्रिया जैन द्वारा 30000रूपयों की रिश्वत मांग की शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 14.05.2025 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल के मार्गदर्शन में ट्रेपदल का गठन किया गया एवं टीम के द्वारा पटवारी श्रीमती सुप्रिया जैन को उसके निवास हिमांशु टावर लालघाटी के पार्किंग एरिया में आवेदक से 10000- रू. की रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया गया। कार्यवाही जारी है।
आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 , के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।
*ट्रेपदल सदस्य
निरीक्षक रजनी तिवारी,उप निरीक्षक मोनिका पांडे, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह आरक्षक मनोज मांझी चालक अमित विश्वकर्मा