लोकायुक्त भोपाल ने 9000 रुपये रिश्वत राशि लेते पकडा, उज्जवल उपाध्याय पटवारी गोल खेड़ी हल्का नंबर 23 तहसील हुजूर जिला भोपाल को

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में भोपाल लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही आवेदक – प्रदीप माली तहसील हुजूर जिला भोपाल मध्य प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद लोग आए उसने अपना जाल बिछाया और आज आरोपी – उज्जवल उपाध्याय पटवारी गोल खेड़ी हल्का नंबर 23 तहसील हुजूर जिला भोपाल मध्य प्रदेश को ट्रैप किया.
ट्रैप दिनांक -30-06-25
रिश्वत राशि – 9000 रुपये रिश्वत राशि लेते पकड़े गए ।

प्रदीप माली ग्राम गोल खेड़ी द्वारा की गई शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर द्वारा ट्रैप टीम गठित की गई।
ट्रैप टीम द्वारा आरोपी पटवारी उज्जवल उपाध्याय को आवेदक के पैतृक जमीन का फोती नामांतरण करने की एवज में ₹9000 की रिश्वत राशि लेते हुये पकड़ा गया, कार्यवाही जारी है ।
घटना स्थल – गोल खेड़ी नायरा पेट्रोल पंप तहसील हुजूर जिला भोपाल
ट्रैप टीम
- टीम प्रभारी श्री दिलीप झरवड़े, ट्रैपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह पटेल एवं एवं टीम।