शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस का सफल आयोजन बोरी मे किया

आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया ।

पूर्व सूचना अनुसार महाविद्यालय में संगोष्ठी , निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर बैनर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कला विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की ।
जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम.प्रेक्षा देशमुख बी एस सी त्रितीय सेमेस्टर , द्वितीय रोशनी निषाद बी एस सी त्रितीय सेमेस्टर एवं त्रितीय स्थान गजेन्द्र कुमार बी एस सी त्रितीय सेमेस्टर एवं देविका पटेल बी ए त्रितीय सेमेस्टर को संयुक्त रूप से प्राप्त हुए। पोस्ट निर्माण प्रतियोगिता में भी विभिन्न छात्रों ने थीम के अनुसार पेंटिंग तैयार की जिसमें प्रथम स्थान ताशु पटेल बीएससी त्रितीय वर्ष द्वितीय स्थान एकता साहू बी ए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान त्रिभुवन कुमार बीएससी त्रितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया ।
संगोष्ठी के अंतर्गत थीम ” आदिवासी परंपराएं एवं आधुनिकता : एक समन्वय ” का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने सहभागिता करते हुए जनजातीय समाज की कला संस्कृति एवं वन्य संपदा के संरक्षण में योगदान पर चर्चा की एवं अपना शोध पत्र पढ़ा । संगोष्ठी के अगले चरण में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ समीर जायसवाल ने आदिवासी एवं प्रकृति के प्रति उनका आदर तथा प्रकृति के संबंधों पर चर्चा की , डॉ सुरेंद्र कुमार मेहर द्वारा जनजातियों की प्रकृति के प्रति निर्भरता एवं उनके संरक्षण पर चर्चा की गई, डॉ आशा दीवान द्वारा काव्य के माध्यम से संपूर्ण जनजाति में हो रहे परिवर्तन को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया, डॉक्टर अन्नपूर्णा महतो द्वारा जनजातियों के रहन-सहन एवं जनजातियों का प्रकृति के प्रति समर्पण का उल्लेख करते हुए चर्चा की गई, श्री मोहित वर्मा ने अपना उद्बोधन जनजातीयों के उद्भव विकास एवं वर्तमान में उनमें हो रहे परिवर्तनों के साथ-साथ उनके विकास के संबंध में चर्चा की गई । अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ अमरनाथ शर्मा द्वारा जनजाति जीवन के समस्त पक्षों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए “भारतीय ज्ञान परंपरा का आधार” से संबोधित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्ण कुमार पटेल एवं आभार प्रदर्शन डॉ भारती साहू द्वारा किया गया । प्रतिभागियों को निबंध लेखन एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए,
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ संगीता देवी शर्मा, डॉ मनीषा ठाकुर, श्रीमती कविता ठाकुर डॉ आशुतोष साहू, श्री सुनील देवांगन एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

