शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में रजत जयंती समारोह एवं दीक्षारम्भ का आयोजन

09 सितम्बर 2025 को शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारम्भ कार्यक्रम एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह में विधायक साजा श्री इश्वर साहू, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री बीरबल पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में सुचारू रूप से आयोजित किया गया I कार्यक्रम में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि,एलुमनी एवं विद्यार्थियों के अभिभावकगण भी उपस्थित थे I कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत से किया गया | तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उन्हें पौधा प्रदान कर और उन्हें शाल तथा श्रीफल से सम्मानित कर किया गया I साथ ही समारोह में उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया गया I तदोपरांत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा समस्त अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया I महाविद्यालय में NEP के ब्रांड AMBASSDOR राजीव लाल दौंडे एवं सौम्या ने NEP के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में अध्ययन अध्यापन व्यवस्था एवं राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के त्रीदिवसीय आयोजन के विषय में अतिथियों को जानकारी प्रदान की I प्राचार्य डॉ श्रीमती कमर तलत ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों की उपलब्धियों एवं बढती हुई छात्र संख्या के अनुरूप महाविद्यालय की आवश्यकताओं से अतिथियों को अवगत कराया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री इश्वर साहू ने अपने ओजस्वी वक्तव्य द्वारा विद्यार्थियों को उनके जीवन में गुरु के महत्व को समझाया और सचेत किया कि केवल बड़े बड़े सपने देखने से कामयाबी प्राप्त नहीं हो सकती, कठिन परिश्रम माता पिता और गुरुओं के आशीर्वाद से अपने सपनो को संकल्प बनाकर कर्त्तव्य पथ पर आगे बढें तभी जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती हैं I जनभागीदारी अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू ने सर्वप्रथम महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों तथा कार्यालीन स्टाफ का परिचय विधायक महोदय से करवाया तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा निति के माध्यम से विद्यार्थी अध्ययन अध्यापन के साथ भारतीय संस्कृति धरोहर को आगे लेकर जाएँ I कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मोहित वर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मीना चक्रवर्ती ने दिया I इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. तापस मुख़र्जी, डॉ. अमरनाथ शर्मा , श्रीमति अन्नपूर्णा महतो, डॉ. आशा दीवान , श्री सुरेन्द्र मेहर, डॉ.संगीता शर्मा, श्रीमती कविता ठाकुर, डॉ समीर जायसवाल, अतिथि प्राध्यापक डॉ. भारती साहू, डॉ नुसरत जहाँ , डॉ. आशुतोष साहू, श्री सुनील देवांगन, डॉ. कृष्णा पटेल, श्री अनुराग पटेल एवं कार्यालय से श्रीमति प्रज्ञा देवांगन एवं श्री योगेश ठाकुर उपस्थिति थे |