मध्य प्रदेशदेश
शिवराज सरकार का, 15 वी विधानसभा का 5 वा और अंतिम बजट आज पेश ,3.25 लाख करोड़ में किसको क्या मिलेगा, 2023-24 के बजट
शिवराज सरकार का, 15 वी विधानसभा का 5 वा और अंतिम बजट आज पेश ,3.25 लाख करोड़ में किसको क्या मिलेगा, 2023-24 के बजट

वर्ष 2023 24 का बजट आज मध्यप्रदेश की विधानसभा में पेश किया जाना है
वही हम आपको बता दें कि 3.25 लाख करोड़ के इस बजट में किस को क्या मिलने वाला है यह आज खुलासा हो जाएगा वही हम आपको बता दें कि इस बजट को लेकर आम जनता में काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का आज अंतिम बजट है इस बार का बजट जो है वह विधानसभा में पेपर लेस बजट होगा 15 वी विधानसभा का पांचवा और अंतिम बजट में मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे मध्यप्रदेश का बजट क्या खास रहेगा देखें और किस को क्या सौगात देंगे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा