शिक्षा संस्थानों में प्रज्ञा प्रवाह ने आयोजित किया ‘सहेली’ कार्यक्रम, लव जिहाद से बचाने छात्राओं को किया जा रहा जागरू

भोपाल में बड़े पैमाने पर हुए श्रृंखलाबद्ध लव जिहाद के बाद अब शिक्षा संस्थाओं में छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है। इसके पूर्व सकल हिंदू समाज की महिलाएं नगर में 25 स्थान पर लव जिहाद के विरोध में प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। नगर के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में पहुंचकर प्रज्ञा प्रवाह ने छात्राओं को लव जिहाद के षड्यंत्र एवं इससे सचेत रहने के लिए ‘सहेली’ कार्यक्रम आयोजित कर आवश्यक जानकारियां दीं।

नगर के शिक्षा संस्थानों में योजनाबद्ध तरीके से लव जिहाद का षड्यंत्र चलाया जा रहा है। टीआईटी कॉलेज कॉलेज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जहां बड़ी संख्या में छात्राओं को हिंदू नाम से झूठे प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद का शिकार बनाया गया। पीडि़त छात्राओं का झूठे प्रेमजाल में फंसाने के बाद उनका शारीरिक शोषण किया गया। उन्हें नशे का आदी बनाने, धर्म परिवर्तन करने और अन्य हिन्दू युवतियों लेकर आने के लिए मजबूर किया गया।

बौद्धिक सामाजिक संगठन प्रज्ञा प्रवाह ने नगर के एलएनसीटी विश्वविद्यालय, मानसरोवर विश्वविद्यालय एवं लक्ष्मीपति इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एलएनसीटी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए। एलएनसीटी विश्वविद्यालय में मुख्य वक्ता नेहा बग्गा, एलएनसीटी कॉलेज में मुख्य वक्ता बबली शर्मा एवं मानसरोवर विश्वविद्यालय में अन्य वक्ताओं ने लव जिहाद की समस्या एवं षड्यंत्रों के बारे में जानकारी दी एवं छात्राओं को सचेत रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं एवं संस्थानों के प्राध्यापक उपस्थित रहे।