79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर एसके जैन द्वारा ध्वजारोहण किया

आज बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय परिसर में देश के 79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर एसके जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया,


इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक, अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित थे। झंडा वंदन की उपरांत कुल गुरु ने वहां उपस्थित सभी को शुभकामना संदेश देते हुए विश्वविद्यालय की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर बोलते हुए कुलगुरु महोदय ने कहा कि आप लोगों का ही यह प्रयास है और आप लोगों की मेहनत का फल है कि आज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा विश्वविद्यालय को A’ ग्रेड से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर आप लोगों के सहयोग से प्रगति के पथ पर अग्रसर है


और वह दिन दूर नहीं जब इस विश्वविद्यालय को A डबल प्लस से नवाजा जाएगा। इसके लिए हम सभी को और करी मेहनत और अपना योगदान देना पड़ेगा। विश्वविद्यालय द्वारा पीएम उषा के अंतर्गत मिले 100 करोड़ से शोध और निर्माण के कार्य जारी है हम प्रयास करेंगे की देश के प्रतिष्ठित 100 विश्वविद्यालय में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भी शामिल हो। उन्होंने उक्त अवसर पर देशभक्ति के कुछ तराने भी सुनाएं इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा देश पर आधारित कुछ गाने एवं कविता पाठ किया गया। इसके उपरांत कुल गुरु द्वारा सुरक्षा गार्ड की सलामी ली गई एवं उन्होंने कर्मचारियों अधिकारियों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के पास जाकर उनसे हाथ भी मिलाया। कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल सिंह परिहार द्वारा किया गया।
