श्रीमती प्रमिला सगरे जी को* – प्रांतीय सचिव महिला प्रकोष्ठ संभाग इंदौर (कर्मचारी कल्याण कोष) मनोनीत किया गया

*प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ*
पी. एम. यू. एम. शिक्षक संघ
*पी. एम. यू. एम. शिक्षक संघ द्वारा संचालित कर्मचारी कल्याण कोष योजना में*
प्रांत अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर अरजरिया जी एवं संस्थापक श्री सतीश खरे जी श्री ब्रजेश असाटी जी के —
_श्री विनोद राठौर जी प्रांतीय महा मंत्री जी की अनुशंसा पर_
*श्रीमती प्रमिला सगरे जी को* – प्रांतीय सचिव महिला प्रकोष्ठ संभाग इंदौर (*कर्मचारी कल्याण कोष*) मनोनीत किया गया उनके मनोनयन पर प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया, ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफाक खान, नेशनल मूवमेंट के अनिल बाविस्कर, बृजेश राठौर, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौकसे, अजेक्स के राजेश साल्वे ,सतीश दामोदर्, अपेक्स के राजकुमार मंडलोई, अनिल सातव, श्रीमती ज्योति पाटील, शारदा शाह, प्रीति अग्रवाल, कल्पना पवार सभी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आप संगठन हेतु में निरंतर सक्रिय रहकर कार्य करें और कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने में अपना योगदान दीजिए

