संत नगर में 305 करोड़ से बन रहे सिक्स लेन एलिवेटेड फ्लाइओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। फ्लाइओवर के आसपास नालो के सुव्यवस्थित निर्माण सहित सीवेज लाइन की तेजी से शिफ्टिंग के निर्देश दिए रामेश्वर शर्मा

आज प्रातः 7 बजे से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया

इस दौरान लालघाटी पर बने ग्रेड सेपरेटर का अवलोकन किया इसे चौड़ा किए जाने पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए, सर्विस रोड को अधिकतम चौड़ा करने सहित बिजली के खंबों की शिफ्टिंग भी की जाएगी।

संत नगर में 305 करोड़ से बन रहे सिक्स लेन एलिवेटेड फ्लाइओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। फ्लाइओवर के आसपास नालो के सुव्यवस्थित निर्माण सहित सीवेज लाइन की तेजी से शिफ्टिंग के निर्देश दिए। पीयर्स के काम में और तेजी लेन को कहा है। बरसात से पहले मिट्टी से जुड़े सभी काम समाप्त कर लिए जाए ऐसे निर्देश दिए है। निश्चित रूप से यह एलिवेटेड संत नगर सहित इंदौर देवास उज्जैन जाने वाले नागरिकों के लिए बड़ी सहूलियत देगा।
संत नगर के फाटक रोड पर बन रहे फ्लाइओवर के निर्माण का अवलोकन किया रेलवे से आग्रह किया है की वह जल्द से जल्द अपने हिस्से का कार्य पूर्ण कर लें जिससे पीडब्ल्यूडी अपना बचा हुआ कार्य कर सके। इस फ्लाइओवर का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फ्लाइओवर के नीचे सर्विस रोड सहित अन्य ड्रेनेज आदि के निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।
गांव बैरागढ़ में सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण कर संबंधितों को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए।
भौरी में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का अवलोकन किया साथ ही यहाँ और अधिक भूमि पर भी आवास बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा है।


भोपाल बायपास इंदौर रोड पर सिक्स लेन फ्लाइओवर बनाया जाएगा आज इसके लिए स्थल निरीक्षण किया। पहले यहाँ थ्री लेन का प्रपोजल तैयार किया गया था जिसपर मेरे द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई थी जिसपर अब यहाँ सिक्स लेन फ्लाइओवर बनाया जाएगा।