मध्य प्रदेश
संदीप कुमार चौबे चीफ प्रोग्रामर मंडी बोर्ड आज अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए

श्री संदीप कुमार चौबे चीफ प्रोग्रामर मंडी बोर्डआज अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए.

इस अवसर पर मंडी बोर्ड परिसर में उन्हें सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई।
श्री चौबे जी का योगदान मध्य प्रदेश की मंडियो में हमेशा याद रखा जाएगा आपके द्वारा ई-अनुज्ञा, ई- मंडी एमपी फार्म गेट एप, फ्लाइंग एस्कॉर्ट एप ,उपस्थित एप जैसे कई नवाचार मध्य प्रदेश की मंडियो को दिए। आपके द्वारा mis शाखा में रहते हुए डाटा का संकलन उत्कृष्ट रूप से किया गया है।

माननीय प्रबंध संचालक महोदय द्वारा आपको एक अच्छे अधिकारी के रूप में याद रखे जाने वाले व्यक्ति के रूप में संबोधित किया गया ।आपको ढेर सारी शुभकामनाएं मंगलकामनाएं ।
