सतपुड़ा भवन,आग लगने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में, तकनीकी शिक्षा विभाग की फाइलें मिसिंग/गुम

सतपुड़ा भवन एक बार फिर सुर्खियों

सतपुड़ा भवन एक बार फिर सुर्खियों में आपको याद तो होगा कि सतपुड़ा भवन में आग लगी थी या लगाई गई थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम परियोजना आयुष्मान भारत का सतपुड़ा भवन से ऑफिस संचालित होता था जो की जलकर खाक हो गया है
सतपुड़ा भवन में अन्य दो मंजिलें भी जल गई थी जैसा आपको विदित है और आप फोटो में भी देख सकते हैं


वही एक बार फिर सतपुड़ा भवन सुर्खियों में है इस बार तकनीकी शिक्षा भवन की फाइल मिसिंग या गुम हो गई है या फिर यूं कहा जाए कि उसको घुमा दिया गया है महत्वपूर्ण फाइले थी
हमारे जो सूत्रों से जानकारी मिली है कि जो फाइल थी वह किसी उच्च अधिकारी (अवर सचिव) की थी जो कई वर्षों से मंत्रालय में अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं
जो मैथ्स के प्रोफेसर हैं जो की महिला पॉलिटेक्निक ग्वालियर से पोस्टिंग करा कर प्रति नियुक्ति पर मंत्रालय में पदस्थ है और जब से प्रति नियक्ति पर आए हैं तब से आज दिनांक तक वही पदस्थ है हटने का नाम ही नहीं ले रहे .
दूसरी तरफ एक और अधिकारी हैं जिनका हमें सरनेम पता चला है जो हमारे सूत्रों ने बताया है कि राजपूत है और अन्य दो लोगों के नाम का खुलासा भी हम जल्द ही करेंगे
ऐसे कुल चार लोगों के नाम सामने अया हैं
यह तो एक ट्रेड बन गया है कि जहां ज्यादा भ्रष्टाचार किया गया हो वहां की फाइलें या नास्ति ही गायब या जला दी जाती है जिससे उस विभाग का भ्रष्टाचार ना खुल सके अधिकारी/ कर्मचारियों की भी बल्ले बल्ले हो जाती है क्योंकि उनके भ्रष्टाचार दब जाता है
हमारे सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सतपुड़ा भवन में टेक्निकल डिपार्टमेंट की कुछ फाइल में मिसिंग हो गई है या यू कहे कि गायब कर दी गई है विभाग के अधिकारी पांडे जी ने नोट शीट चलाई है कि संबंधित अधिकारियों की फाइलें कहीं भी गुम या मिसिंग हो गई हैं या जिसके पास रखी हैं या जिसको मिले वह वापस कर दे यह बड़ा सवाल उठता है कि जो फाइलें थी उसमे उन अधिकारियों के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले/ अनियमिताओं की शिकायतों पर कार्रवाई हो रही थी
काफी मोटी फाइल बन गई थी इन चार लोगों के खिलाफ .
अब सवाल उठता है कि तकनीकी शिक्षा विभाग के(PS) मनु श्रीवास्तव जी इस मामले को किस प्रकार से जांच करते हैं यह जांच का विषय है
हमारे सूत्रों से जानकारी जो मिली है उसमें पता चलता है कि जो फाइल है गायब की गई है या मिसिंग है उनको गायब कर दिया गया है
क्योंकि जो फाइनल है वह काला चिट्ठा खोलने वाली थी अब सवाल यही उठता है कि किसने पहले गायब कराई, मिसिंग कराई यह तो जांच का विषय जो हमारे सूत्रों से जानकारी मिली है
अगली खबर में हम आपको बताएंगे कि वह कौन से अधिकारी हैं जिनके खिलाफ कई अनियमिताओं की जांच सतपुड़ा भवन के तकनीकी शिक्षा विभाग में चल रही थी नाम के साथ हम खुलासा करेंगे.